Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh में बाघिन बिरुहली के साथ 3 Sub Adults Cubs पर्यटकों को आए नजर

Content Writer

Bandhavgarh में बाघिन बिरुहली के साथ 3 Sub Adults Cubs पर्यटकों को आए नजर
whatsapp

विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघ दर्शन करने के लिए पूरे विश्वभर से वन्यजीव प्रेमी पहुँचते है। बाघ देखने के लिए पर्यटक सुबह की मॉर्निंग सफारी के साथ साथ दोपहर की सफारी भी करते है। और कई पर्यटक तो नाईट सफारी का रोमांचकारी अनुभव लेने से भी नही चूकते है।

आज बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में बाघिन बिरुहली के साथ उसके 3 Sub adults Cubs एक साथ पर्यटकों को नजर आएं है। एक साथ चार चार बाघों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे है।

आपको बता दें कि बाघिन बिरुहली के तीनो शावक अभी लगभग एक वर्ष की उम्र के हुए है। अपनी माँ के साथ बाघ शावक लगभग ढाई साल तक रहेगें और माँ के साथ रहकर शिकार करने का गुर सीखेंगे। ढाई साल के बाद तीनों बाघ शावक अपनी बादशाहत कायम करने के के लिए प्रथक-प्रथक टेरिटरी बनाएगें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।