Shorts Videos WebStories search

Satpura Tiger Reserve में Bison का शिकार करने Tiger ने लगाई दौड़ वही पर्यटकों के सामने आ गया भालू 

Sub Editor

Satpura Tiger Reserve में Bison का शिकार करने Tiger ने लगाई दौड़ वही पर्यटकों के सामने आ गया भालू 
whatsapp

पूरे विश्व भर से पर्यटक मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व मेंबाघ सहित अन्य वन्य जीवों का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.पर्यटक  के द्वाराअपने-अपने एक्सपीरियंस सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शेयर किए जाते हैं.सतपुडा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में पर्यटकों को वन्यप्राणियो के दीदार हो रहे है।वन्यप्राणियों को देख पर्यटक रोमांचित हो रहे है।

 

Khabarilal

पर्यटकों को एक ओर जहाँ सतपुडा टाइगर रिजर्व मढ़ई के वन क्षेत्र में एक टाइगर बायसन का शिकार करते देखने को मिला,टाइगर बायसन का शिकार करने उसके पीछे दौड़ा ।लेकिन टाइगर शिकार करने में असफल रहा।वही एक मादा भालू अपने शावक के साथ मढ़ई वन क्षेत्र की कच्ची सडकों पर घूमती मिली। इन दोनों वनप्राणियों को देख पर्यटक रोमांचित हुये।सतपुडा टाइगर रिजर्व ने अपने पर्सनल पेज पर यह दोनों वीडियो शेयर किये है।

Satpura Tiger Reserve
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!