भारत का यह एक ऐसा स्थान हैं जहाँ के निवासी leopards को देख नही महसूस करते हैं ख़तरा
क्या होगा यदि आपके घर में अचानक तेंदुआ घुस जाए दरअसल तेंदुआ एक शिकारी वन्य जीव होता है यदि आपके घर में तेंदुआ घुस जाएगा तो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे लेकिन इंडिया के अंदर एक ऐसा स्थान है जहां तेंदुए की मौजूदगी को खतरा नहीं माना जाता है और तेंदुआ उसे स्थान पर समान रूप से आता जाता रहता है तेंदुआ मानव के साथ में अब लगभग घुलता-मिलता भी जा रहा है सुनकर आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह संभव हो सका है वन विभाग और वॉलिंटियर्स के निरंतर प्रयास से।
दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई की आरे कॉलोनी की जहां अक्सर तेंदुओं को मनुष्य से जूझना पड़ता था लेकिन एक ऐसा समय आ चुका है जहां तेंदुआ को आरे कॉलोनी में , उन्हें “सबसे अनुकूलनीय बड़ी बिल्ली कहा जाता है। क्षेत्र के ओवरलेप होने के कारण अक्सर देखा जाता है कि मानव और तेंदुओं के बीच में अप्रियाएं संपर्क हो जाता है। ऐसे कई सर्वे किए गए हैं जहां एक ही स्थान सेजब मनुष्य गुजर जाता है वहीं से कुछ ही पलों में तेंदुआ भी गुजर जाता है हालांकि कभी-कभी एक दूसरे की मौजूदगी में दोनों बेखबर यहां रहते हैं।