Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh में टाईगर जमहोल शिकार को ठिकाने लगाता हुआ कैमरे में कैद 

Content Writer

Bandhavgarh में टाईगर जमहोल शिकार को ठिकाने लगाता हुआ कैमरे में कैद 
whatsapp

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 30 जून के बाद में कोर जोन में पंडितों की एंट्री बंद हो जाएगी। 30 जून के बाद में पाठक सिर्फ बफर को जोन में ही टाइगर सफारी का आनंद उठा सकेंगे। 1 अक्टूबर से पुणे कोर जोन में टाइगर सफारी का आनंद देने के लिए पूरे विश्व से पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचेंगे।

Bandhavgarh Tiger Reserve टाईगर सफारी के दौरान कोर ज़ोन में एंट्री बंद होने से पहले मगधी कोर ज़ोन में डोमिनेंट Tiger Jamhole का एक शानदार वीडियो सामने आया है।टाईगर जमहोल अपने मजबूत जबड़ो में शिकार को पकड़ कर उसे ठिकाने लगाते हुए देखा जा सकता है। टाईगर शिकार जंगल मे कही भी कर लें लेकिन उसे खाने से पहले उसे एकांत में लेजाकर रख लेता है। बाघ के इस वीडियो को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे. वीडियो में आप देख सकते है कि भारीभरकम शिकार को कैसे टाईगर जम्होल खींचकर आसानी से ले जा रहा है. इस वीडियो को देखकर आप बाघ के जबड़ों की मजबूती का एहसास कर सकते हैं. 

टाईगर जमहोल अपने इसी काम को मुस्तैदी से करने में जुटा हुआ था। तभी पयर्टकों की नजर Tiger Jamhole की इस एक्टिविटी पर पड़ गई। पर्यटकों ने चुपके से जमहोल बाघ के वीडियो को बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि Bandhavgarh Tiger Reserve  में यदि आपने 30 जून के बाद आने का प्लान बनाया हुआ था। तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि टाइगर रिजर्व में 30 जून के बाद भी बफर जोन में भी पर्यटकों की एंट्री बनी रहेगी। बांधवगढ़ में बाघों की संख्या अधिक होने के कारण बफर जोन में भी टाईगर साइटिंग की सम्भवना उतनी ही होती है। जितना कि कोर ज़ोन में।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh में टाईगर जमहोल शिकार को ठिकाने लगाता हुआ कैमरे में कैद
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।