जंगल के अंदर सिर्फ एक ही कानून चलता है वह है सर्वाइवल फॉर द फिटेस्ट” जो जितना ताकतवर होगा और प्रकृति के अनुरूप खुद को डाल पाएगा वह जीवित रहेगा बाकी मार दिए जाएंगे। जंगल के अंदर एक दूसरे की प्रजाति के प्रति वन्यजीवों में दया करूणा का भाव कम ही देखने को मिलता है। जो ताकतवर है वह लड़ेगा और जीतेगा।
जंगल के अंदर अगर कोई वन्य जीव या प्राणी ऐसे वन्यजीव प्राणी से भीड़ जाए जो ताकत में उससे ज्यादा है तो उसे अपने जान से हाथ धोना पड़ जाता है। जंगल के अंदर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शेर एक शिकार को बड़े आराम से खा रहे हैं तभी वहां एक एलीगेटर शिकार को खाने के लिए पहुंच जाता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलीगेटर अपनी जान की परवाह किए बगैर शिकार के लिए शेरों से भीड़ जाता है और वह शिकार खान भी लगता है। एलीगेटर का यकृत शेरों को बर्दाश्त नहीं होता है और शेर मिलकर कि उसे पर हमला कर देते हैं। हालांकि एलीगेटर भी पीछे नहीं हटता है और वह शेरों की हमले का मुंह तोड़ जवाब देता है लेकिन शेर तो शेर ही होता है।
कुछ समय बाद एलीगेटर की हौसले पास हो जाते हैं और एलीगेटर जो की शिकार खाने आया था खुद शेरों का शिकार हो जाता है। इस रोमांचकारी वीडियो को अब तक सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं और इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।