Bandhavgarh में बाघिन काटिवाह के किलर आई कांटेक्ट से फोटोग्राफर के हुए रोंगटे खड़े

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर ज़ोन में पाई जाने वाली बाघिन काटिवाह का एक किलर लुक सामने आया है।

दरअसल आराम फरमा रही बाघिन काटिवाह इस लुक को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद करने के लिए बाघिन की नजरों के ठीक पीछे अपनी जिप्सी में पोजीशन लेकर क्लिक कर ही रहे थे कि बाघिन ने अचानक बिना पलते पीछे की तरफ़ देखा। बाघिन काटिवाह और फोटोग्राफर के बीच हुए इस किलरआई कॉन्टेक्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।बाघिन काटिवाह के इस किलर आई कांटेक्ट से फोटोग्राफर के रोंगटे खड़े हो गए।

गौरतलब है कि जब पर्यटक जंगल में बाघों के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं तो उन पर्यटकों से बाघ अपने आप को कोई भी खतरा महसूस नहीं करते हैं। बाघ का कॉन्फिडेंस लेवल इतना हाई होता है कि सैलानियों की मौजूदगी में भी हुए अपने सामान्य तौर पर जंगल में जैसे विचरण करते हैं,साथ ही इसी रिदम में जंगल में आराम से अपने टेरिटरी में घूमते हुए देखे जा सकते हैं। इस तरह की तस्वीर काफी रेयर हैं। हर एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की ख्वाहिश होती है कि उसके पास कुछ यूनीक कंटेंट हो।हालांकि बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में आने वाले पर्यटक या वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर को यहां के बाघ कभी भी मायूस होकर वापस नही जाने देते है।

Exit mobile version