Bandhavgarh के खितौली ज़ोन में चौकीदारों की साइकिल पर काटिवाह कब्स का कब्जा - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Bandhavgarh के खितौली ज़ोन में चौकीदारों की साइकिल पर काटिवाह कब्स का कब्जा

Sub Editor

Bandhavgarh के खितौली ज़ोन में चौकीदारों की साइकिल पर काटिवाह कब्स का कब्जा
whatsapp

बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में 1 अक्टूबर से पर्यटन शुरू है।बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के खितौली कोर ज़ोन में करत चौकीदार अपने काम में लगे हुए थे। और साइकिल को जिप्सी ट्रैक पर ही किनारे खड़ा कर दिए थे। चौकीदार जैसी कुछ कदम आगे बढ़े। साइकिल के पास में काटिवाह फीमेल का कब्स आ धमका।

साइकिल के पास में बाघ साहब को देख करके चौकीदार किनारे हो गए और बाघ शावक जाने के जाने का इंतजार करने लगे। पूरा वाक्या पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

सड़क पर आया DM

Bandhavgarh के खितौली ज़ोन में चौकीदारों की साइकिल पर काटिवाह कब्स का कब्जा
Bandhavgarh के खितौली ज़ोन में चौकीदारों की साइकिल पर काटिवाह कब्स का कब्जा

वही बांधों का टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर की बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोलूहावाह gorss land के पास सड़क में बाघ धमोखर मेल जिसे DM कहते है आ गया।नजदीक से बाघ दर्शन कर पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना ही नही रहा।

सड़क पर आ गया Wild Elephant

देर शाम सफारी से लौट रहे पर्यटको को सड़क पर ही जंगली हाथी मिल गया।जंगली हाथी अपने झुंड से अलग था।वैसे जंगल के अंदर हाथी अपने पूरे कुनबे के साथ चलते है।लेकिन कभी कभी हाथी अपने समूह से बिछड़ जाते है। हाथी को नजदीक पाकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।

Bandhavgarh National Park Bandhavgarh Tiger Reserve Bandhavgarh के खितौली ज़ोन
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!