Shorts Videos WebStories search

जब एक Fearless Bear ने Tiger छोटा मटका को खदेड़ा वीडियो वायरल

Content Writer

जब एक Fearless Bear ने Tiger छोटा मटका को खदेड़ा वीडियो वायरल
whatsapp

वाइल्ड लाइफ को अगर आप नजदीक से देखेंगे तो आपको वाइल्डलाइफ के अंतर्गत होने वाली एक्टिविटी सामान्य मानव जीवन की एक्टिविटी से मिलते जुलते दिखाई देगी। वाइल्डलाइफ में ऐसी तस्वीर सामने आती हैं जब काम ताकत होने के बावजूद भी वन्य जीव अपने से ताकतवर वन्यजीवों से बढ़ जाते हैं उन्हें के खदेड़ देते हैं।

ताजा वीडियो ताडोबा अंधेरी नेशनल पार्क से आया हुआ है। जहां एक भालू अपने शावक को बचाने के लिए छोटा मटका नाम के विशालकाय टाइगर से भिड़ गई। मादा भालू ने अपने एग्रेसिव मूड से न केवल छोटा मटका को परास्त कर दिया बल्कि उसे जंगल की ओर खदेड़ भी दिया।

मादा भालू के अदम्य साहस को देखकर बाघ छोटा मटका के हौसले भी पस्त हो गए और बाघ वहां से दुम दबाकर भागना ही सही समझा। पूरा वीडियो पर्यटकों के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया। मादा भालू के इस साहस को देख करके हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। क्योंकि ताडोबा अंधेरी नेशनल पार्क में छोटा मटका टाइगर की एक अलग ही पहचान है बड़े से बड़े टाइगर से भिड़ जाना और अपनी टेरिटरी की रक्षा करना छोटा मटका के लिए बहुत ही सामान्य बात है।

बाघ छोटा मटका जैसे डोमिनेन्ट टाइगर को खदेड़ कर मादा बियर ने अपने बच्चों की रक्षा की है यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ताडोबा नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।