Shorts Videos WebStories search

Dudhwa Tiger Reserve में पर्यटकों के सामने आया Gabbar Male Tiger देखिए वीडियो 

Sub Editor

Dudhwa Tiger Reserve में पर्यटकों के सामने आया Gabbar Male Tiger देखिए वीडियो 
whatsapp

Dudhwa Tiger Reserve : फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है कि 1 अक्टूबर से पूरे देश भर के टाइगर रिजर्व में कोर जोन में टाइगर सफारी प्रारंभ हो चुकी है.ऐसे में इस सत्र में पहली बार दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) में Gabbar male Tiger पर्यटकों के सामने आया.Gabbar male Tiger  को देख करके पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.क्योंकि Gabbar male Tiger जब आता है तो उसकी ग्रावलिंग सुनकर के ही पर्यटक सिहर जाते हैं.

दरअसल Dudhwa Tiger Reserve काडोमिनेंट  टाइगर गब्बर अपनी शानदार मसल्स और शानदार चालढाल के लिए जाना जाता है.गब्बर टाइगर मेल को देखकर के पर्यटकों के आश्चर्य का ठिकाना ना रहा.दरअसल जिप्सी ट्रैक पर पर्यटक जब टाइगर की तलाश में जंगल में भटक रहे थे इस दौरान जिप्सी ट्रैक में सामने से Gabbar male Tiger अचानक आ गया.Gabbar male Tiger  को देख करके जिप्सी चालक ने धीरे-धीरे जिप्सी को पीछे करना शुरू करदिया.क्योंकि दुनिया अपना रास्ता बदल सकती है Gabbar male Tiger अपना रास्ता कभी नहीं बदलता.

Gabbar male Tiger  की शाही  चल देख करके एक और जहां पर्यटक रोमांचित हुए वहीँ कुछ पर्यटकों  ने बड़ी चतुराई के साथ में Gabbar male Tiger  की तस्वीरों को वीडियो और फोटो के रूप में अपने कमरे में कैप्चर कर लिया.और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल करने लगे.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Dudhwa Tiger Reserve Gabbar Male Tiger
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, एमपीब्रेकिंग, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।