Pilibhit Tiger Reserve : भारत के टाइगर रिजर्व में पूरे विश्व भर के पर्यटक भाग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। पर्यटकों की ख्वाहिश होती है कि उन्हें बाघ के दर्शन आमने-सामने हो जाए जिससे उनकी टाइगर सफारी यादगार बन जाए। कभी-कभी पर्यटक जिप्सी में बैठकर के पूरे टाइम में जंगल की खाक छानते रहते हैं लेकिन उन्हें टाइगर नजर नहीं आता है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे मोमेंट्स कमरे में कैद हो जाते हैं जिन्हें पर्यटकों जीवन भर याद रखते हैं।
दरअसल आज का पूरा मामला Pilibhit Tiger Reserve का है जहां टाइगर सफारी करने पहुंचे पर्यटकों सुबह से जंगल की खाक छान रहे थे। लेकिन तभी जिप्सी ट्रैक पर एक ह्यूज साइज का पीलीभीत का सबसे बड़ा टाइगर सामने आ गया। टाइगर को देखकर कि पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में बात के इस मनमोहक दृश्य को कैद करना शुरू कर दिया।
Pilibhit Tiger Reserve में पर्यटकों को लौटना पड़ा उल्टे पाँव सामने आ गया टाइगर
लेकिन कुछ ही पलों के बाद बाग का मूड अचानक बदल गया और वह जिप्सी की ओर बढ़ने लगा। एकाएक बाघ को जिप्सी की ओर बढ़ता देखकर के पर्यटकों के तो ठंड में भी पसीने छूट गए। लेकिन वाइल्डलाइफ में टाइगर सफारी करने वाले जिप्सी ड्राइवर काफी एक्सपर्ट होते हैं उन्होंने जिप्सी को बैक साइड पर रिवर्स गियर पर काफी दूर तक जिप्सी को ले गए हालांकि कुछ समय के बाद में टाइगर जिप्सी ट्रैक छोड़ करके जंगल की ओर रवाना हो गया
बाकी इस आक्रामक रवैया को पर्यटकों ने कुछ क्षण के लिए अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।