Shorts Videos WebStories search

कलेक्टर साब के आदेश का असर बाँधवगढ़ के बाघ भी जुटे बोरी बन्धान में देखिए Viral Vedio

Editor

कलेक्टर साब के आदेश का असर बाँधवगढ़ के बाघ भी जुटे बोरी बन्धान में देखिए Viral Vedio
whatsapp

यूँ तो पूरे मध्य प्रदेश में जल गंगा संरक्षण अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन का काम चल रहा है। उमरिया में भी यह काम बड़ी जोरों शोरों से जिला प्रशासन की अगुवाई में चल रहा है। कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उमरिया जिले में यह अभियान जून माह के आखिरी तारिख तक चलेगा। उक्त अभियान में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी सहित NGO और सामान्य जन बढ़ चढ़कर के भाग ले रहे हैं।

लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाघिन और उसका सबक बोरी बंधान के पास बोरियां उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन का है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जमकर कमेंट भी जिलेवासी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर श्याम पांडे लिखते हैं की उमरिया में बोरिंग बंधन का काम बड़ी जोरों शोरों से चल रहा है। कलेक्टर साहब के आदेश का असर यह है कि अब तो बांधवगढ़ के बाघ-बाघिन भी इस अभियान को पूरा करने में लग गए हैं। वही तपन दास लिखते हैं की बाघिन बच्चों के साथ काम में जुटी हुई है। बोरिंग बंधान के काम में बच्चों से काम करना बाल अपराध की श्रेणी में आता है।कुल मिलाकर यह वीडियो देखते ही देखते जमकर वायरल हो चुका है।

देखिए वीडियो

 

दरअसल बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के पनपथा बफर जोन में इन दिनों बाघिन पनिहाई फीमेल अपने 3 बाघ शावको के साथ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!