Tiger Yuvraaj : किसी भी टाइगर रिजर्व में जब कोई टूरिस्ट टाइगर सफारी पर पहुंचता है तो उसकी ख्वाहिश होती है कि उसे टाइगर दिख जाए। लेकिन जब किसी टूरिस्ट को टाइगर शिकार करता हुआ कमरे पर स्पॉट हो जाता है तो उनके लिए यह टाइगर सफारी काफी यादगार बन जाती है। आज ऐसी एक टाइगर सफारी Sariska Tiger Reserve में हुई जब पर्यटकों से भरी हुई जिप्सी के सामने एक बाघ ने गाय का शिकार देखते ही देखते कर लिया। इस रोमांचकारी दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
दरअसल आज 30 जून को Sariska Tiger Reserve में पर्यटक Tiger Safri करने के लिए पहुंचे हुए थे। काफी चिंतित थे क्योंकि उन्हें पता था कि को कोर जोन में एंट्री आज के बाद में बंद हो जाएगी। अगर उन्हें आज टाइगर सफारी में बाघ के दर्शन नहीं हुई तो फिर पूरे 3 महीने हुए बाघ के दर्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन आज Tiger Yuvraaj ने उनकी इस ख्वाहिश को पूरा तब कर दिया जब अचानक उनके सामने टाइगर युवराज ने एक गाय का शिकार कर लिया। पर्यटन सत्र के आखिरी दिन यानी 30 जून को सफारी के दौरान बाघ शिकार करते हुए मिल जाएगा। ऐसा पर्यटकों ने सपने में भी नहीं सोचा था। बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर को देखकर के पर्यटक रोमांचित हो उठे।
देखिए वीडियो
View this post on Instagram
पर्यटक उस समय अचंभित रह गए थे जब अचानक Tiger Yuvraaj ने एक गाय का देखते ही देखते शिकार कर लिया और इस विशाल गाय को घसीट करके घने जंगल की ओर ले गया। देखते ही देखते टाइगर आंखों से ओझल हो गया।Sariska Tiger Reserve का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।