Tiger Reserve Viral Vedio : मध्य प्रदेश के सभी Tiger Reserve में इन दिनों कोर जोन में टाइगर सफारी प्रतिबंधित कर दी गई है। जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में इन तीन महीना में कोर जोन में टाइगर सफारी प्रतिबंधित है। लेकिन सभी टाइगर रिजर्व में Buffer Zone में बाघ दर्शन जमकर जारी है। Pench Tiger Reserve में आज की दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दोनों ही वीडियो बहुत चर्चित वीडियो है अगर आपने इन वीडियो को नहीं देखा है तो इस खबर में आपको दोनों वीडियो और उनकी पूरी जानकारी देखने को मिलेगी।\
पहले वीडियो जिसे आप देख रहे हैं यह Tiger Sultan का वीडियो है। टाइगर सुल्तान वैसे तो Pench Tiger Reserve का सुल्तान ही कहा जाता है जैसा नाम है उसका वैसा उसका रुतबा भी पेंच टाइगर रिजर्व में देखने को मिलता है। टाइगर सुल्तान की टेरिटरी कर जॉन के साथ-साथ रुखद बफर जोन में भी है। यही कारण है कि बाग इन दिनों बफर जोन में पर्यटकों को आसानी से दिख जाता है। बफर में सफारी के दौरान Tiger Sultan का दिखाना पर्यटकों के लिए एक बहुत ही शानदार सुखद अनुभव है।
Tiger Sultan Video Viral
इसके साथ ही Pench Tiger Reserve का दूसरा वीडियो काफी रोचक है। और आज लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि घने जंगलों के बीच में हिरण का झुंड दिखाई दे रहा है। दबे और सभी कदमों से हिरण धीरे-धीरे जंगल में चल रहे हैं। क्योंकि घने जंगलों के आगे एक Leopard अपनी सामान्य चल से चला जा रहा है। Leopard ना तो यह देख पा रहा है कि हिरण एक साथ कुछ ही दूर पर झुंड में एकत्रित हुए हैं। और हिरण भी यह नहीं देख पा रहे हैं कि हमारी और Leopard की गतिविधि को पर्यटक अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह वीडियो रोमांच और भय के साथ जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो














