Night Safari : वैसे तो बाघ कभी भी दिखाई दे जाए तो इंसान की और रोटी खड़े हो जाएंगे। लेकिन जब आपके साथ में प्रशिक्षित गाइड और प्रशिक्षित ड्राइवर होते हैं तब आप बिना भाई और बिना किसी चिंता के टाइगर सफारी आसानी से कर लेते हैं। लेकिन कभी-कभी इन सब की बावजूद भी टाइगर को देखकर के रोंगटे खड़े जाते हैं क्योंकि जब रात के अंधेरे में अचानक टाइगर दिख जाए तो टाइगर का दिखाना एक अलग ही माहौल बन जाता है।
क्योंकि रात में अक्सर टाइगर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने पूरे टेरिटरी का भी मुआयना भी करते हैं। इस ऑन टाइगर सफारी करना किसी रोमांच से काम नहीं है।
देखिए वीडियो
Night Safari में झाडियों छिपा था बाघ वीडियो देख खड़े जाएगें आपके रोंगटे
ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो Pench Tiger Reserve के Khawasa Gate का बताया जा रहा है,वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को अचानक जिप्सी ट्रैक के किनारे झाड़ियां में बैठा हुआ नजर आ गया। जिप्सी ट्रक के किनारे बैठा हुआ देख करके पर्यटक रोमांचित हो गए वही वही बाघ का एग्रेसिव मूड़ देखकर पर्यटकों के रोंगटे भी खड़े हो गए। क्योंकि बाघ सामने किसी टारगेट पर नजर बनाया हुआ था ऐसा लग रहा कि बाघकिसी शिकार को टारगेट कर रहा है। कुछ मिनट तक बैठे रहने के बाद में बाघ वहां से सामने की ओर अंधेरे में घने जंगल में विलीन हो गया।
टाइगर सफारी की इस वीडियो को पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल किया है इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।