वैसे तो टाइगर जंगल का राजा कहलाता है। लेकिन अक्सर जो वीडियो वायरल होते हैं उसमें देखा जाता है कि टाइगर कभी किसी भालू का शिकार करते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो शायद आप को नहीं पता है कि टाइगर न केवल स्लॉथ बियर का शिकार किया है बल्कि उसका लंच करता हुआ अभी वीडियो में कैद हो गया है।
कहां का है मामला
ताजा वीडियो Tadoba Tiger Reserve का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो ताडोबा टाईगर रिज़र्व के Dewada Gate का बताया जा रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि Tiger Sambhu इत्मीनान के साथ बैठकर दोपहर में Sloth Bear के शिकार के बाद दोपहर में लंच करता हुआ नजर आया है।
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे घटनाक्रम को पर्यटकों के द्वारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram