जियो ने लांच किए 2 सस्ते प्लान्स इस प्लान में साल भर मिलेगा कालिंग और डेटा फ्री - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जियो ने लांच किए 2 सस्ते प्लान्स इस प्लान में साल भर मिलेगा कालिंग और डेटा फ्री

Editor

whatsapp

Reliance jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की नंबर वन कंपनी है। जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए सस्ते प्लान और ऑफर्स लाती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए Jio भारत V2 फोन लॉन्च किया था। इस फीचर फोन के साथ कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं। पहला रिचार्ज प्लान 123 रुपये का था जबकि दूसरा रिचार्ज प्लान 1234 रुपये का था।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी की रिचार्ज सूची में मासिक प्लान से लेकर वार्षिक प्लान तक कई विकल्प हैं। ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इन लेटेस्ट लॉन्च नए रिचार्ज प्लान्स में क्या ऑफर मिल रहे हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि ये दोनों प्लान Jio भारत V2 के लिए हैं।

जियो के 123 रुपये वाले  प्लान के फायदे

  • इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • रिचार्ज प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा यानी 28 दिनों में 14 जीबी डेटा मिलता है।
  • रिलायंस जियो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी देता है।
  • जियो के इस प्लान की तुलना अन्य कंपनियों से करें तो करीब 179 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

जियो के नए 1234 रुपये वाले  प्लान के फायदे

  • इस प्लान में Jio भारत V2 यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इसमें भी ग्राहकों को प्रतिदिन 500MB डेटा मिलता है। इस तरह आप साल भर में 128GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें : बरसात के सीजन में इन 5 सब्जियों से बनाकर रखे दूरी नही तो देंगी सड़ा आतें

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 July 2023 : जानिए किस पर होगी शनि की कृपा और किस पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर जानिए मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

Featured News My Jio Reliance jio New Recharge Plan
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!