Shorts Videos WebStories search

Gold Rate Today: खुशखबरी सोना हुआ सस्ता देख लीजिए आज की कीमत 

Editor

Gold Rate Today: खुशखबरी सोना हुआ सस्ता देख लीजिए आज की कीमत 
whatsapp

Gold Rate Today: वैसे तो हमारे देश में शादी विवाह का यह सीजन काफी तेजी से सोना खरीदने की डिमांड को बढ़ा रहा है.लेकिन बड़ी राहत भरी खबर यह है कि आज 24 फरवरी को सोने के दाम में भारी गिरावट आई है.अगर आप गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज के दिन आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है.बात करें अगर 24 कैरेट सोने की भाव की तो देश की बड़े शहरों में आज इसका भाव 87700 के आसपास बताई जा रहा है.वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट बड़े शहरों में 80400 रुपए बताया जा रहा है.औसतन  सोने का ₹150 तक काम हुआ है.

कमजोर मांग और मुनाफावसूली बनी कारण 

एक्सपट्र्स बता रहे हैं की ज्वेलरी कारोबारी और स्टॉकिस्टों की मांगबाकी दोनों की वजह कुछ काम हो रही है यही कारण है कि सर्राफा बाजार में कीमतों में सोने की कीमत में गिरावटी आई है. सोने की कीमतों में लगातार होने वाली वृद्धि के कारण कारोबारी के द्वारा मुनाफा वसूली भी काफी की गई है.यही कारण है कि ग्लोबल मार्केट में सोने का कमजोर रुख और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कड़ी नीतियों के चलते अब इन्वेस्टर सोने में इन्वेस्टमेंट करना बंद कर दिए हैं यही कारण है कि सोने के दाम नीचे उतरने लगेहैं. 

दिल्ली-मुंबई में 24 और 22 कैरेट सोने का दाम हुआ कम

दिल्ली में 24 कैरेट सोना के रेट में कमी आई हैं दिल्ली में  सोने के रेट की अगर बात करें तो 87,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 80,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 87,760 रुपये हो चुका है चुका हैऔर 22 कैरेट सोना 80,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 

24 फरवरी को चांदी की कीमत

 वही 24 फरवरी को चांदी की कीमत 1,00,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

कैसे तय होती है सोने की कीमत?

हमारे देश में सोने की कीमत कई वजहों से लगातार बदलती रहती है, जैसे विदेशी बाजार के दाम में कमी या बढ़ोतरी , सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में बदलाव। सोना सिर्फ इन्वेस्टमेंट  का जरिया नहीं है, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों का भी अहम हिस्सा है। खासकर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग बढ़ जाती है, यहीकारण है कि इसकी कीमत भी बढ़ने लगती है।

Gold Rate Today
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!