Shorts Videos WebStories search

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद सरकार का बड़ा फैसला अब हर यात्री को मिलेगा 10 लाख का बीमा

Editor

whatsapp

Train Ticket Insurance:. 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. बालासोर के बहनागा रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के बीच हुई इस टक्कर में करीब 294 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 1200 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इस त्रासदी के बाद यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन टिकट सहित सभी यात्रियों के लिए यात्रा बीमा नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

क्या है रेलवे का नया नियम

पहले लोग अपनी सुविधानुसार 35 पैसे में मिलने वाले इस यात्रा बीमा को चुनते थे। अगर उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया होता तो उन्हें यह बीमा नहीं मिलता. जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोगों ने इस बीमा का विकल्प नहीं चुना। अब यदि यात्री बीमा का विकल्प नहीं चुनते हैं तो यह स्वचालित रूप से आपके टिकट में जुड़ जाएगा। हालाँकि, यात्री चाहें तो अभी भी इस बीमा से बाहर निकल सकते हैं।

IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट के साथ मिलता है 10 लाख तक का इंश्योरेंस

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय आपको अपनी यात्रा का बीमा कराने का विकल्प मिलता है। इसमें आप महज 35 पैसे के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं. जिसके बाद किसी भी रेल दुर्घटना में घायल होने या मृत्यु होने पर बीमा क्लेम किया जा सकता है। हालाँकि, यह बीमा क्लेम लेना अनिवार्य नहीं है।

दुर्घटना में कितना मिलता है मुआवजा

रेलवे यात्रा बीमा (ट्रेन टिकट बीमा) सुविधा के तहत, यदि किसी यात्री की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है। अगर यात्री आंशिक रूप से विकलांग है तो उसे मुआवजे के तौर पर 7.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. गंभीर चोट लगने पर 2 लाख रु.

रुपये की सहायता वहीं यात्रियों को मामूली चोट लगने पर भी रेलवे रुपये देगा. 10,000 की सहायता उपलब्ध है.

कैसे कर सकते हैं बीमा का क्‍लेम

रेल दुर्घटना के 4 महीने के भीतर बीमा दावा किया जा सकता है। आईआरसीटीसी द्वारा दी गई इस सुविधा के लिए आप उस बीमा कंपनी के कार्यालय में जाकर बीमा के लिए दावा दायर कर सकते हैं, जहां से आपने बीमा खरीदा है। ध्यान रखें कि बीमा खरीदते समय नॉमिनी का नाम जरूर भरें, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में क्लेम करने में परेशानी न हो।

बालासोर ट्रेन हादसे में आए सिर्फ 366 क्लेम

रेल दुर्घटना के बाद मिलने वाले बीमा क्लेम के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद भी बहुत कम दावे हुए हैं. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को बीमा के लिए 351 दावे प्राप्त हुए और एसबीआई इंश्योरेंस को 15 दावे प्राप्त हुए।

30 फीसदी लोगों ने चुना था बीमा ऑप्शन

बालासोर ट्रेन हादसे में रिजर्व कैटेगरी में यात्रा करने वाले सिर्फ 30 फीसदी लोगों ने ही ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प चुना. बालासोर ट्रेन हादसे में कुल 2,296 लोगों ने रिजर्व टिकट लिया था. जिसमें से 680 लोगों ने अपने टिकट पर बीमा का विकल्प चुना। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 346 यात्रियों और हावड़ा एक्सप्रेस के 334 यात्रियों ने यात्रा बीमा का विकल्प चुना।

 

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News Train Ticket Insurance
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!