Shorts Videos WebStories search

बारिश का तांडव : शहर हुआ जलमग्न स्कूलों की हुई छुट्टिया महाकाल मंदिर में घुसा पानी

Content Writer

whatsapp

कल से हों रही अत्यधिक बारिश होने के कारण उज्जैन शहर जलमग्नन हो चुका  है, कलेक्टर ने समस्त स्कूल का अवकाश घोषित कर दिया है . उज्जैन के कई प्रमुख चौराहे सहित मुख्य मार्ग में पानी भरा हुआ है,रात से तेज बारिश का दौर चालू है, सड़कों से निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिप्रा नदी का भी लगातार बढ़ रहा है,वही जलस्तर गंभीर डेम का 1 गेट खोला गया है.

रात में महाकाल मंदिर परिसर में घुसा पानी, शयन आरती के दौरान नंदीहाल तक पहुंचा।

उज्जैन जिले सहित आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी सहित गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ गया है और गंभीर डेम का एक गेट रात को खुला रहा है वहीं तेज बारिश के कारण रात 10:30 बजे के लगभग महाकाल मंदिर में शयन आरती के दौरान हो बारिश का पानी परिसर व रेम्प से होते हुए नंदीहाल तक पहुंच गया शयन के बाद सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया… व पानी निकालने का कार्य मंदिर के कर्मचारियों ने शुरू कर दिया

पिपरिया में नदी में बह गई तवेरा

पिपरिया पाशा नदी पुलिया में कल तवेरा वाहन बहने के मामले में आज दूसरे दिन भी रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में बहे लापता युवक की तलाश जारी है,NDRF की रेस्क्यू टीम ने नदी में बहे वाहन टवेरा को निकाला है,जिसमे अभी टीम द्वारा लगातार लापता एक युवक की तलाश जारी है, बता दें कि पुलिया के ऊपर से बह रहे पानी के दौरान तवेरा वाहन बह गया था,जिसमे 4 लोग सवार थे,चारो वाहन सहित बह गए थे,3 ने तैर कर जान बचाई,जिसमे 1 लापता युवक है।

सीहोर जिले इछावर में हुआ जलभराव

इछावर क्षेत्र में अति बारिश हुई है। जिसके कारण कई गावों में पानी भरा गया है और ग्राम से नगर की ओर आने वाले सडक़ मार्ग से सडक़ संपर्क भी बाधित हो गया है। लगभग 45 गांव का संपर्क जिले से टूट गया है। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने बारिश के कारण गांव की निचली बस्ती में रहने वाले लोगों के मध्य पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन तत्काल लोगों को राहत देने की मांग की है।

इस संबंध में शुक्रवार को ही पूर्व विधायक श्री पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलवान पटेल सहित अन्य ने ग्रामीण क्षेत्रों से लौटने के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी को शुक्रवार को हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि प्रदान कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सावन मास के दौरान सीहोर जिले में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था। कई दिनों से रुक-रुक कर सावन की झड़ी लगी हुई थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह तेज आंधी के साथ सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। जिसके कारण क्षेत्र का सडक़ संपर्क कई गांवों से टूट गया है। बताया गया है कि हालिया, खेड़ी, धामंदा सहित इछावर के कई गांवों में सुबह से ही भारी बारिश हुई है। लगभग 45 गांव ऐसे हैं, जिनका सडक़ संपर्क इछावर नगर और सीहोर नगर से टूट गया है। आने-जाने के रास्ते पर नदी नालों के पुल के ऊपर पानी बह रहा है जबकि कम समय में हुई ज्यादा बारिश के कारण गांव के अनेक घरों में भी बारिश का पानी भरा गया है।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast : आज 20 जुलाई से एक और नया सिस्टम होगा एक्टिव 26 जुलाई तक एमपी में होगा बारिश का तांडव

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उज्जैन
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!