यूँ तो भाई बहन का रिश्ता अपने आप में बड़ा अनूठा रिश्ता है हर साल भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है, भाई बहन के इस अद्भुत प्रेम के त्यौहार आने से को कुछ ही हप्ते बाकी है लेकिन आज एक भाई और बहन की हृदय विदारक मौत की खबर जिसने भी सुनी उसका कलेजा पसीज गया और आखे नम हो गई,
क्या है पूरा मामला
रोज की तरह आज भी सेहरा टोला निवासी संतोष सिंह अपनी पत्नी के साथ खेती किसानी के काम में निकल गए थे और चुकी आज रविवार का दिन था इसलिए उनके दोनों बच्चे बेटा सत्यम सिंह उम्र 6 वर्ष और बेटी स्वस्तिक सिंह उम्र 9 वर्ष भी माता पिता के साथ खेत में चले गए, माता-पिता काम में मशगूल थे और बच्चे खेलकूद में खेलते खेलते घर के पास ही तालाब में नहाने चले गए लेकिन दोनों बच्चों को तालाब की गहराई का एहसास नही था. और सत्यम सिंह डूबने लगा तो बहन भी भाई को बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और दोनों डूबने लगे.
डॉक्टर्स ने किया मृत घोषित
बच्चे जब पास में नही देखे तो तालाब में पास जब सतोष सिंह ने जाकर देखा तो दोनों बच्चों के पैरो ने निशान दिखे और मौजूद लोगो ने तालाब में छलांग लगाकर दोनों को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली लाए जहा डॉक्टर्स ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
ईधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टीई राघवेन्द्र तिवारी करकेली पहुचे जहा उन्होंने शव को कब्जे में लेकर दोनों बच्चों का पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया. एक साथ भाई और बहन की मौत की सूचना गाँव में फैलते ही गाँव में मातम छा गया है.
यह भी पढ़ें :