जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार चल रहा है जहां सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां आज शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइकों को ठोकर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तो दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ में बिजली फाल्ट सुधारने के दौरान आ गया बाघ सुबह डाटा रहा मौके पर
मिली जानकारी के अनुसार सीधी के ग्राम भितरी के रहने वाले तीनों व्यक्ति किसी कार्य से अपने गांव के पास ही बाइक से जा रहे थे। तभी सीधी से सतना की तरफ जा रही विजय बस ने अचानक उन्हें ठोकर मार दी जिसकी वजह से एक बाइक को चला रहा व्यक्ति बस के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे बाइक में दो व्यक्ति सवार थे जो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक का आरोप आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यक्ति को भाजपा ने दिया है टिकट प्रत्यासी तो बदलना ही होगा
जहां आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका इलाज गंभीर हालत में चल रहा है। वहीं समाजसेवी अंबुज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक का नाम संजीव यादव पिता विश्वनाथ यादव उम्र 32 वर्ष है जो ग्राम भितरी का रहने वाला है। वहीं घायलों में शिवकुमार यादव और छबिलाल यादव शामिल हैं जिनका उपचार रामपुर नैकिन अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : दुकानदार ने दुकान के सामने बैठे से किया मना आरोपी ने गले में घोप दिया चाकू
धर्मेन्द्र साहू