देश-विदेशमध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

सारनाथ,नौतनवा सहित कुल 66 ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट टिकट बुक करने से पहले फटाफट चेक करें अपडेट्स

Train Routes Divert: यात्रीगण ध्यान दें! आने वाले डेढ़ महीनों में छह दर्जन ट्रेनें रद्द रहेगी. ऐसे में फेस्टिव सीजन पर घर जाने वाले यात्री टिकट बुक करने से पहले एक बार लिस्ट को जरूर चेक कर लें.

    RNVLive

Train Routes Divert : रक्षाबंधन के साथ देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. त्योहारी सीजन में ट्रेनों में घर जाने के लिए टिकट की होड़ मची हुई है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. सितंबर और अक्टूबर में परिचालन सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लगभग 66 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि टिकट बुक करने से पहले एक बार बदले हुए रूट की जांच कर लें।

यह भी पढ़ें : नर्मदा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द बताया गया ये बड़ा कारण

Train Routes Divert: डेढ़ महीने तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक वाराणसी सिटी से चलने वाली 14214 वाराणसी सिटी-बहराइच एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जौनपुर-जफराबाद-याहं-जंघई-लोहता के रास्ते चलायी जायेगी। 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बहराईच से चलने वाली 14213 बहराईच-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई मड़ियाहूं वाया जफराबाद-जौनपुर होकर चलायी जायेगी।
  • रक्सौल से  31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 06, 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस–रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- औड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली अपने  निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०-सुल्तानपुर-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर–औड़िहार–जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 31 अगस्त, 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितम्बर, 03, 05, 10, 12 अक्टूबर, 2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर- जफराबाद- जौनपुर औडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 14015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 01, 03, 08 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी-जं. पर चलेगी. सुल्तानपुर-लखनऊ आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार -जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर होकर चलेगी।
  • 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08, 13 अक्टूबर, 2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर – जफराबाद – जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलेगी.
  • 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 31 अगस्त, 07, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को डाॅ. अंबेडकर नगर से चलने वाली यह अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ सुल्तानपुर-वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर – जफराबाद – जौनपुर औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
  • कामाख्या से 03, 10, 17, 24 सितम्बर, 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19306 कामाख्या- डा० अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं०- सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद–सुलतानपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • दुर्ग से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग–नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- सुल्तानपुर अयोध्या कैण्ट – अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी.
  • नौतनवा से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24, 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं.के रास्ते चलायी जायेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से 04, 11, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19091 बांदा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जंक्शन वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं०- जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
  • गोरखपुर से 05, 12, 19 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
  • अहमदाबाद से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर -औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
  • गोरखपुर से 31 अगस्त, 01, 02, 03, 04,06, 07, 08, 09, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अगस्त,2023 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज–जंघई–वाराणसी जं०-वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं०- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • गोरखपुर से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी- वाराणसी जं.-जंघई–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • छपरा से 01 सितम्बर, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- जंघई— प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.- प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • न्यू तिनसुकिया जं. से 12, 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15933 न्यू तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. अयोध्या कैण्ट-लखनऊ-आलमनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ऑडिहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • अमृतसर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर–लखनऊ अयोध्या कैण्ट-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर- ऑडिहार के रास्ते चलायी जायेगी.
  •  सूरत से 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20,21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 सितम्बर, 01, 02, 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12, 13 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.- शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई जफराबाद-शाहगंज के रास्ते चलायी जायेगी.
  • छपरा से 12, 13, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा – सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भााहगंज- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज- जफराबाद – जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 सितम्बर, 02, 05,06, 09, 12 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- जंघई-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • गोरखपुर से 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं०- जंघई-प्रयागराज जं० के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.
  • चेन्नई सेण्ट्रल से 11, 16, 18, 23, 25, 30 सितम्बर, 02,07, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12669 चेन्नई सेण्ट्रल–छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.- जंघई-वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • छपरा से 11, 13, 18, 20, 25, 27 सितम्बर, 02,04, 09 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12670 छपरा- चेन्नई सेण्ट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०- जंघई-प्रयागराज जं० के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी – वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग–प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग–वाराणसी जं.- वाराणसी सिटी के रास्ते चलायी जायेगी.
  • गोरखपुर से 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०- मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-वाराणसी जं०–प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं० के रास्ते चलायी जायेगी.
  • सिकन्दराबाद से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस वाराणसी जं.–पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी – मिर्जापुर – पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
  • दानापुर से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०–वाराणसी जं०- बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं०- मिर्जापुर – प्रयागराज छिवक रास्ते चलायी जायेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 सितम्बर, 13 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस–वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी.
  • बनारस से 20 सितम्बर 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 12168 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 19 सितम्बर 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22177 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-वाराणसी जं. एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर– प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाडी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी. 

यह भी पढ़ें : देखिए वीडियो | स्कूल संचालक और शिक्षकों को भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कर दी जूते से पिटाई

यह भी पढ़ें : एमपी के युवाओं के मामा पहुँच गए अपने मामा के घर जानिए कहा रहते है सीएम शिवराज के मामा

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker