सोना सिक्का चोरी कांड की गुत्थिया उलझती चली जा रही है मामले में अब एक नया मोड सामने आया है, अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र में पिछले माह हुए सोना सिक्का कांड में आरोपी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। दरअसल गिरफ़्तारी के बाद से टीआई सहित चारो आरोपी पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ कर रही एस आई टी को आरोपी पुलिसकर्मियों से कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाए है।
यह भी पढ़ें : गाय की मौत के बाद मच गया बवाल हो गया आंदोलन
न्यायालय से मागी गई अनुमति
जिसके बाद मामले की जाँच कर रही एसआईटी ने न्यायलय में आरोपी पुलिसकर्मियों की ब्रेन मैपिंग,पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट करावाने को लेकर अनुमति मांगी है। मामले की जाँच कर रही एसआईटी के चीफ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियो से सोने के सिक्कों की बरामदगी के प्रयास किए गए लेकिन आरोपियो से कोई ठोस जानकारी या सोने के सिक्के उपलब्ध नहीं हो पाए है इसलिए न्यायलय के समक्ष सभी आरोपियो की ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट कराए जाने को ले कर अनुमति मांगी गई है।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर तैनात यातायात सैनिक से मारपीट घटना का लाइव वीडियो आया सामने
सिक्के चोरी के लगे थे आरोप
आपको बता दें कि बीते 21 जून को अलिराजपुर जिले के सोंडवा थाने में टीआई विजय देवडा सहित 4 पुलिसकर्मियों पर आदिवासी ग्रामीण महिला से सोने के 240 सिक्के लूटने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। महिला का दावा है कि यह सिक्के उसे गुजरात में मजदूरी के दौरान एक मकान की खुदाई के वक़्त मिले थे, जिन्हें वो अपने साथ अपने गाँव ले आई थी। इसी बीच सोंडवा थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को इसकी भनक लगी और टीआई विजय देवड़ा सहित 4 पुलिसकर्मी महिला को डरा धमका कर उसके घर से ये सभी सिक्के जबरजस्ती ले आए। संभवतः यह अलीराजपुर जिले का पहला मामला है जब किसी अपराध के आरोप में पुलिसकर्मी का नार्को टेस्ट करवा कर जानकारी हासिल की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार प्रधान आरक्षक की मौत