कोरोना काल में सरकार द्वारा अस्थाई रूप से आयुष मेडिकल स्टॉफ की सेवाएं ली गई थी और उसके बाद बजट की कमी का हवाला देते हुए अचानक सेवाएं समाप्त कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें : आरोप : लाड़ली बहना योजना के प्रारंभ होते ही बंद हुआ बैगा पोषण आहार भत्ता
तभी से लेकर आयुष डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्सेस आदि कर्मचारी राज्य सरकार से संविदा स्तर पर पुनः बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज आयुष मेडिकल स्टॉफ ने पीपीई किट पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । आयुष चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अंकित असाटी ने बताया कि कोविद काल में हमने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएं दी ।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को जारी किया कारण बताओ नोटिस बताया ये बड़ा कारण
आज पूरे प्रदेश में मेडिकल स्टॉफ की कमी है । हमारी मांग है कि जहां जहां डॉक्टर अथवा पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी है वहां हमें नियुक्ति दी जाए । सरकार आगामी 20 तारीख तक हमारी मांग पर ध्यान दे अन्यथा प्रदेश भर में सरकार विरोधी पर्चे बांटे जाएंगे । वहीं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि यह राज्य सरकार के स्तर का मामला है जिसका ज्ञापन सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा ।