Shorts Videos WebStories search

Vande Bharat Train: PM Modi एक साथ 11 राज्यों को देंगे 9 नई वंदे भारत ट्रेन देखिए किन राज्यों को मिलेगी सौगात

Editor

whatsapp

9 New Vande Bharat Express Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 9 ट्रेनों का शुभारंभ करने वाले हैं. ये नई वंदे भारत ट्रेनें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात के शहरों से होकर गुजरेंगी।

कनेक्टिविटी में सुधार होगा

देश में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों तक कनेक्टिविटी में सुधार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग पर चलेगी और तिरुपति मंदिर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

पीएम मोदी इन 9 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

  • उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Udaipur – Jaipur Vande Bharat Express)
  • तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
  • हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express) 
  • विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vijayawada – Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
  • पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna – Howrah Vande Bharat Express)
  • कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Kasaragod – Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
  • राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Rourkela – Bhubaneswar – Puri  Vande Bharat Express)
  • रांची-हावड़ा  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi – Howrah  Vande Bharat Express)
  • जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Jamnagar-Ahmedabad  Vande Bharat Express)

ट्रेन कवच सुविधा से लैस होगी

वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से देश में रेल सेवा का एक नया मानक शुरू होगा। विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच प्रौद्योगिकी सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित, ये ट्रेनें आम जनता, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, तेज और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी।

यात्रा का समय कम हो जाएगा

ये वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) अपने ऑपरेटिंग रूट पर सबसे तेज गति से चलेंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा। मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेनों की तुलना में, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे तेज़ यात्रा करेंगी; हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस से बचेगी 2.5 घंटे से ज्यादा समय; तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस से बचेगी 2 घंटे से ज्यादा समय; रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस से करीब एक घंटे की बचत होगी और उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधे घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!