Latest Bichhiya Designs : हर सीजन और त्यौहार में ज्वेलरी बदल बदल कर ज्वेलरी पहनना पसंद करती है,आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट कलेक्शन आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं जिस कलेक्शन को देखते आप खुद को खरीदने से रोक नही पाएगे.नवरात्रि चल रही है और करवा चौथ आने वाला हैं, दोनों त्योहारों में आपके ऊपर ये लेटेस्ट डिजाईन काफी अच्छे लगेगे.शादीशुदा महिलाओं सहित टीन ऐज गर्ल्स को भी काफी पसंद आएगी.
फूल डिजाइन बिछिया (Floral Style Toe Ring)
लेटेस्ट बिछिया की लेटेस्ट डिजाईन में अगर बात करें तो फ्लोरल पैटर्न की बिछिया इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही है. बिछिया की इस डिजाईन को पहनकर आप काफी अच्छी लगेगी . इसे किसी भी ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती है.
सिंपल छल्ला डिजाइन बिछिया (Chhalla Design Toe Ring)
बिछिया की यह डिजाईन (Toe Ring Design) हर किसी को पसंद आ जाती है.इसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन सकती है. सिल्वर की सिंपल छल्ला डिजाईन बिछिया की इस डिजाईन को साड़ी या किसी भी आउटफिट के साथ आप कैरी कर सकती है. इसे पहनकर आप खिल उठेगी.
घुंघरू डिजाइन बिछिया (Ghungharu Style Toe Ring)
बिछिया में अगर छोटे छोटे घुंघरू लगे हो तो बात ही कुछ और होगी. पहनकर जब चलेगी तो छोटे छोटे घुंघुर से मधुर ध्वनि निकल कर आपकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देगी.इसे ऑफलाइन मार्किट से बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं.