Shorts Videos WebStories search

गोद मे उठाकर पुलिस के जवान ने घर के आंगन से पहुँचाया बूथ तक SP उमरिया ने शेयर की तस्वीरें

Content Writer

whatsapp

भारत निर्वाचन आयोग की मंसानुसार उमरिया जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर उमरिया की सतत मॉनिटरिंग के बीच 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40% अधिक से दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

दिनांक 8 नवंबर से चालू यह प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी लेकिन आज पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

दरअसल ग्राम बेलसरा में 80 वर्ष से अधिक उम्र की छोटी बाई पति मोलईया जो चलने फिरने में असमर्थ है। छोटी बाई अपने घर के आंगन को पार करके बनाए गए बूथ पर नहीं पहुंच पा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नौरोजाबाद थाने में पदस्थ एएसआई संदीप शुक्ला ने गोद में उठाकर वृद्ध महिला को बूथ तक पहुंचाया। और देशभक्ति जन सेवा के साथ मानवता की मिसाल पेश की।

vote

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में 4058 मतदाता 80 वर्ष की उम्र से अधिक और 40% से अधिक दिव्यांग श्रेणी में आते हैं जिनमें से 702 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान करने का विकल्प चुना है। वही मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 में कुल 4616 मतदाता जो इस इन दोनों श्रेणी में आते हैं उनमें से मात्र 1050 मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उद्देश्य कुमार वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया की घर पर वोट डालने के लिए चुनने वाले मतदाताओं में मतदान करने के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News mp breaking MP News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!