पायल हर महिला की पहली पसंद होती है। कामकाजी महिला हो या हाउस वाइफ हर महिलाओं की पहली पसंद बनी पायल की कई लैटेस्ट डिजाइन मार्केट में उपलब्ध तो है। लेकिन आपके पसन्द की अगर पायल नही मिल पा रही है तो यह इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी लैटेस्ट पायलों की खोज यही समाप्त हो जाएगी और इन पायलों को देखकर आपका मन खुशी से झूम उठेगा क्योंकि आज हम आपके लिए लाए हैं Elegant Gold and Diamond Payal की बेहद ही शानदार सीरीज,इन लैटेस्ट डिजाइन की पायलों को पहनने के बाद आप बेहद ही खूब सूरत लगेगी।
Ethnic Silver Payal Designs 2023
Top 10 latest Payal ki Design में पहली लैटेस्ट पायाल डिजाइन के रूप में हम आपके लिए लाए है, Ethnic Silver Payal Designs 2023, यदि आप लैटेस्ट पायल के साथ-साथ पारंपरिक पायलों की खोज में है। तो यह डिजाइन आपके लिए बेहद खास होने वाली है। पायल की इस लैटेस्ट डिजाइन में आपको देखने को मिलेगा की इसमे चांदी के छोटे और बड़े मोती जगह-जगह पर लगे हुए है।चांदी की यह पायल आधुनिकता के साथ साथ पारंपरिक लुक आपको देगी।
Payal with Colored Gemstones
पायल की यह लैटेस्ट डिजाइन में आपको जेम्स और सिल्वर का अद्भुद कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।भारतीय पायल की इस डिजाइन में आपको पानी की बूंद की भांति जेम्स स्टोन चांदी की चेन में लगे हुए मिलेंगे। सफेद और लाल जेम्स पायल की सुंदरता को काफी बढ़ा देते हैं। शादी समारोह या किसी भी तरह की पारिवारिक समारोह के लिए पारंपरिक लुक पाने के लिए पायल की यह डिजाइन किसी भी आउटफिट के साथ बहुत ही अच्छी लगेगी।Top 10 latest Payal ki Design में यह दूसरी डिजाइन हम आपके लिए लाए हैं।
Traditional Indian Payal ki design with attached to toe ring
वैसे तो हर महिला पायल के साथ-साथ टो रिंग भी पहनती हैं। इस बात का ख्याल रखते हुए आज Top 10 latest Payal ki Design की इस सीरीज में हम आपके लिए एक बेहद ही खूबसूरत डिजाइन की पायल लेकर आए है।
पायल तो हर हाल में खूबसूरत लगती है लेकिन यदि पायल के साथ टो रिंग अटैच हो तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। और तब जब टो रिंग और पायल को जोड़ने वाली चैन में पर्ल्स के साथ-साथ छोटी-छोटी डिस बनी हो। पायल की इस डिजाइन को पहनने के बाद आप किसी दुल्हन से काम नहीं लगेगी।
Oxidized Silver Chained Dulhan Payal Design
Top 10 latest Payal ki Design की इन सीरीज में अगली पायल के रूप में हम ऐसी पायल लेकर आएं है,इस लेटेस्ट पायल की इस डिजाइन को पहनकर विशेष रूप से यंग गर्ल्स और न्यूली मैरिड गर्ल्स बेहद ही खूबसूरत लगेंगी साथ उन्हें पारंपरिक लुक भी मिलेगा। सालिड रोज फ्लावर,ऑक्सीडाइज सिल्वर के साथ साथ डायमंड और ग्रीन जेमस्टोन फ्लावर्स से बनी इस Oxidized Silver Chained Dulhan Payal Design को पहनने के बाद आप काफी गुड लुकिंग महसूस करेंगी।
Perfect Bridal Payal
क्या आप ऐसी पायल की तलाश में हैं जो एक परफेक्ट ब्राइडल पायल की तरह लगे और आप उसे पहन करके अपने आप को किसी दुल्हन से कम ना समझे तो आपके लिए आज हम Top 10 latest Payal ki Design की इस सीरीज में आपके लिए हम एक Perfect Bridal Payal की डिजाइन लेकर आएं है जिसमें इंडियन राजाओं राजशाही ठाट को दिखाया गया है जिसमें हाथी अंब्रेला और आगे पीछे चलती हुई सेना दिखाई देगी।
Stunning Wedding Payal
अगर Top 10 latest Payal ki Design की बात करें तो यह पायल बेहद ही खूबसूरत आपके पैरों में लगने वाली है। लेटेस्ट पायल की इस डिजाइन में आपको बोर्ड चैन नूपुर के साथ जेमस्टोन और पल्स और डायमंड के साथ-साथ गोल्ड का अद्भुत सहयोग मिलेगा। इस पायल की ऊपर की टॉप टू लेयर्स में बेहतरीन मीडियम साइज के पलस लगे हुए हैं उसके बाद सोने की चैन भी लगी हुई है चारों तरफ से और साथ ही गोल्ड चेन में डायमंड लगे हुए हैं। पायल की इस डिजाइन को पहनने के बाद किसी न्यूली दुल्हन से कम आप अपने आप को नहीं समझेगी।
Pure Silver Payal with toe Rings
Top 10 latest Payal ki Design की इस बेहद ही लाजवाब सीरीज में आपके लिए पेश है, चांदी की एक और पारंपरिक पायल जिसमें ऐसी टो रिंग्स लगी हुई है जो हर साइज के पैरों के लिए माकूल हैं। इस पायल में ना तो कोई जेम स्टोन लगा है और ना ही कोई कलर है लेकिन चांदी की है पारंपरिक पायल काफी सुंदर आपके पैरों में लगेगी। चांदी के ही बने हुए मोतियों से बनी है पायल पहनने के बाद आपके पैरों से इतनी मधुर ध्वनि निकलेंगे कि आप जहां से भी गुजरेंगे लोग आपको पलट कर जरूर देखेंगे।
Elegant Gold and Diamond Payal
यदि आधुनिकता और पारंपरिकता के अगर बेजोड़ संयोग की बात करें तो Top 10 latest Payal ki Design की इस खूबसूरत सीरीज में Elegant Gold and Diamond Payal बेहद ही खास होने वाली है। गोल्ड और सिल्वर के अद्भुत संयोग से बनी इस पायल का कोई तोड़ नहीं है। इस पायल को किसी भी आउटफिट के साथ पहनने के बाद आप को देखने वाले देखते ही रह जाएंगे।