- परिजन चिंतामण थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचे
- घायल छात्र को जिला अस्पताल भर्ती कराया
- प्रिंसिपल को थाने पर बैठाया
उज्जैन के चिंतामण थाना अंतर्गत हासमपुरा स्थित गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुलमी द्वारा पालखेड़ी निवासी दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांश पिता गोपाल आंजना उम्र 17 वर्ष को बस में पटाखा फोड़ने की शिकायत पर लट्ठ से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है।
गुरुवार दोपहर ढाई बजे करीब स्कूल से लौटते समय हासमपुरा रोड पर यह घटना हुई। घायल छात्र प्रियांश के चाचा जितेंद्र आँजना ने बताया कि स्कूल से लौटते समय किसी अन्य बच्चों ने बस में लस्सन बम फोड़ दिया था। जिसकी शिकायत बस चालक सुभाष ने गो ग्रीन स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुलमी को दी।
प्रिंसिपल स्कूल से लट्ठ लेकर अपनी बाइक पर सवार हुए और हासम्पुरा रोड पर खड़ी बस के पास पहुंचे। वहां पटाखा फोड़ने वाले छात्र द्वारा प्रियांश का नाम लेने पर प्रिंसिपल ने प्रियांश को बस से उतारकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। घायल छात्र ने घर पहुंच कर परिजनों को पूरी घटना बताई।
जिसके बाद परिजन उसे लेकर चिंतामण थाने पहुंचे। पुलिस ने प्रिंसिपल को बुलाकर थाने पर बैठाया और बच्चे को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति देखकर डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। फिलहाल चिंतामन जवासिया थाने पर कार्रवाई की जा रही है।