अंधविश्वास के नाम पर आज भी वन्यजीवों की हत्या लगातार हो रही है ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से आया है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के हर्रई क्षेत्र में बटकाखापा वन मंडल में एक तेंदुए की खाल के साथ तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने में वन विभाग ने सफलता हासिल की है ।
पकड़ी गई खाल करीब 1 साल पुरानी बताई जा रही है,सिद्धार्थ दीपंकन एसडीओ फारेस्ट, बटका से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इस ख़ाल को पूजा पाठ और तंत्र-मंत्र करने के लिए लेकर आए थे । वन विभाग द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है । इस प्रकरण में अभी और भी आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है ।