Shorts Videos WebStories search

खुलासा : मोटरसाइकिल देने से मना करना पड़ गया भारी लाठी से मार-मार कर हत्यारों ने उतारा मौत के घाट

Content Writer

whatsapp

उमरिया पुलिस नें थाना इंदवार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़खुरी में हुई अंधीहत्या का किया पर्दाफाश, दोनो आरोपी गिरफ्तार मृतक द्वारा आरोपियों को मोटरसायकिल न देने की मामूली सी बात पर आरोपियों द्वारा की गई हत्या

घटना का विवरण : दिनांक 18.11.2023 को फरियादी विकाश द्विवेदी द्वारा थाना इंदवार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पिताजी रामदास द्विदेदी उम्र 45 साल ग्राम पड़खुरी में अजई तालाब के पास बने घर में अकेले रहकर खेती का काम देखते थे ,बाकी पूरा परिवार राजेन्द्रग्राम मे रहता है ।

दिनांक 17.11.2023 की शाम करीब 07 बजे मैं अपनी मां सुशीला द्विवेदी के साथ राजेन्द्रग्राम से अपने पिता के घर ग्राम पडखुरी आये तब दरवाजे पर बाहर से चिटकिनी लगी थी जिसे खोलकर घर के अंदर गये और देखे कि पिता मृत अवस्था में कमरे के अंदर पडे हुये है देखकर प्रतीत होता है कि 3-4 दिन पहले मृत्यु हुई है । फरियादी की सूचना पर थाना इंदवार में मर्ग क्रमांक 73/23 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच दौरान प्राप्त तथ्यो एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302,201 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण मामले की गभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा संबंधितो को मामले का खुलासा करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । संबंधित थाना प्रभारी एवं विवेचना टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में आरोपियो की पतासाजी हेतु कार्यवाही प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रकरण में गायब मृतक की मोटरसायकिल ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है ।

विवेचना टीम के अथक प्रयास से संदेही शत्रुघन कोल को दस्तयाब कर बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि घटना दिनांक के समय आरोपी शत्रुघन कोल अपने भांजे कमलेश के साथ अपनी बहिन के घर ग्राम पड़खुरी गया था उसी दौरान दोनो आरोपी मृतक रामदास द्विवेदी के घर गये और उसकी मोटर साकिल मांगे तो मृतक रामदास द्वारा मोटरसायकिल देने से मना कर दिया जिस पर क्रोधित होकर आरोपियों द्वारा डंडे से सिर पर बार कर घायल कर दिया गया बाद गला दबाकर मार डाला गया । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

नाम गिरफ्तार आरोपी :
01. शत्रुघन उर्फ शत्रूभान कोल उम्र 22 साल निवासी बचहा जिला उमरिया ।
02. कमलेश उर्फ बाटली कोल उम्र 34 साल निवासी ग्राम पपौंध ।

उत्कृष्ट भूमिका : उपरोक्त अंधीहत्या का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक उमरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के निर्देशन में निरीक्षक विजय सिंह पाटले थाना प्रभारी इंदवार, सउनि (चालक) शहजाद सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, प्र.आर. अजय सिंह , आर. रविन्द्र मौर्य, आर. विनय साहू, आर. छविलाल थाना इंदवार एवं संदीप सिंह (सायबर सेल उमरिया) की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News mp breaking mp hindi news MP News Umaria News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!