धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अचानक रात 3:00 बजे थानों केऔचक निरीक्षण के लिए सरदारपुर व टांडा थाने पर पहुंचे इस दौरान फोरलेन मार्ग से गुजरते समय डायल 100 सहित पुलिस मोबाइल वाहन भी सतत पेट्रोलिंग करते हुए नजर आई औचक निरीक्षण की शुरुआत पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने सरदारपुर थाने से पुलिस कप्तान के रात्रि में औचक निरीक्षण से स्टाफ आश्चर्य चकित नजर आया.
यहां पर पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी से विस्तृत जानकारी अपराधों के संबंध में ली वहीं महिला डेस्क का भी निरीक्षण किया थाना प्रभारी को रात्रि गस्त पर फोकस रखने के निर्देश दिए ताकि लूट डकैती जैसे प्रकरणों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा सके वही टांडा में पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम के द्वारा बेहतर कार्य करने पर उन्हें शाबाशी दी और पेंडेंसी निपटने के निर्देश दिए।