Shorts Videos WebStories search

बन्दूक की नोक पर टोल नाके के कर्मचारियों को धमकाने वाला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष FIR के बाद हुआ पार्टी के बाहर

Sub Editor

बन्दूक की नोक पर टोल नाके के कर्मचारियों को धमकाने वाला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष FIR के बाद हुआ पार्टी के बाहर
whatsapp

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बिलपांक थाना अंतर्गत चिकलिया टोल प्लाजा का है। छह माह पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर और उसके साथ बदमाशों ने पिस्टल और लाठियां लेकर मैनेजर के चेंबर में पहुंच रंगदारी करते नजर आ रहे हैं। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर बिलपांक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, रंगदारी और धमकाने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बदमाश शुभम गुर्जर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने उसे पद से हटा दिया, गंभीर एवं बड़ा सवाल ये है की जिस बिलपांक थाना पर 6 माह पहले नामजद और विडिओ सहित शिकायत की गई थी उन थाना प्रभारी पर एसपी ने अभी तक कोई कार्यवाही न करके शंका को जन्म दिया है

आरोपी शुभम गुर्जर और उसके साथ पहुंचे बदमाशों ने धमकाया कि तुम लोगों को जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद 29 अगस्त 2023 को दोबारा बदमाश शुभम गुर्जर और आशीष शर्मा टोल प्लाजा पर गए थे और विवाद कर बोला था कि हमारी गाड़ी रोकी और इंट्री फीस ली तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। बदमाश शुभम गुर्जर और उसके साथी आए दिन टोल प्लाजा पर दहशत फैलाने के साथ कर्मचारियों से गाली-गलौच कर विवाद करते थे। लंबे समय तक बदमाशों की रंगदारी के बाद लिखित आवेदन थाने पर दिया था। सोमवार को उक्त घटना के वीडियो जब एसपी लोढ़ा के पास पहुंचे तो उन्होंने बिलपांक थाने से जानकारी जुटाई। एसपी के निर्देश पर टोल प्लाजा मैनेजर रामदे की ओर से आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 427, 294, 323, 452, 147, 148, 327, 506 एलं 25 आर्म्स एक्ट की आयुध अधिनियम 1959 (संशोधन 2019) में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हालांकि बिलपांक थाना पुलिस ने मैनेजर राजेश रामदे की शिकायत पर आरोपी शुभम गुर्जर सहित उसका बदमाश भाई राजवीर गुर्जर दोनों निवासी ग्राम सरवर जमुनिया (थाना बिलपांक), आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, गौरव गुर्जर निवासी जावरा, अर्जुन खारीवाल निवासी मुलथान, बंटी शर्मा निवासी दंतोडिय़ा, देवेंद्र सिंह निवासी झरखेड़ी सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पर सवाल ये है कि 6 माह तक मामला दबाने वाले थाना पुलिस और अब तक कार्यवाही क्यूँ नहीं तो उधर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ बिलपांक थाने पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी गुर्जर से किनारा कर लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने मंगलवार को गुर्जर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

रतलाम
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।