Shorts Videos WebStories search

जियो मात्र ₹5 में दे रहा है डेली अनलिमिटेड कॉल का लाभ

Sub Editor

जियो मात्र ₹5 में दे रहा है डेली अनलिमिटेड कॉल का लाभ
whatsapp

Reliance Jio : अक्सर आपकी सोच यह होती है कि जब आपकी फोन में बात हो तो फोन की वॉइस क्वालिटी काफी क्लियर हो यह तभी संभव हो पता है जब नेटवर्क की क्वालिटी बेहतर होती है। इन दोनों जीओ बेहतर नेटवर्क देने वाला सबसे अच्छा नेटवर्क देश भर में साबित हो रहा है। साथ ही सस्ते प्लान लॉन्च करने वाला भी जिओ ही है। आज हम आपको 155 रुपए के प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आप देखेंगे कि कैसे आपको सिर्फ ₹5 में अनलिमिटेड कॉल रोज मिल रही है।

155 रुपए वाला रिलायंस जियो का प्लान

रिलायंस जिओ के इस सस्ते प्लान में आप 155 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी प्राप्त कर सकते हैं। इन 28 दिनों के अंदर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ तो मिलता ही है साथ ही 28 दिन के लिए आपको 2GB डाटा भी मिलेगा। यानी आप 56 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इंटरनेट

एक खास बात और है कि जब आपका डाटा खत्म हो जाएगा तो आप इंटरनेट की दुनिया से दूर नहीं होंगे स्पीड जरूर काम हो जाएगी लेकिन डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट आपके मोबाइल पर चलता रहेगा। इसके साथ ही आपको 300 टेक्स्ट एसएमएस करने का भी लाभ मिलता है। आप इस प्लान को माइजियो ऐप पर जाकर के आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

Khabarilal
Reliance Jio Reliance jio New Recharge Plan
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!