अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से भालू की मौत का मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के समनापुर मार्ग में धापेवाडा के निकट अंबा माई मंदिर के पास से आया है, जहाँ अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भालू की मौत हो गई। विशालकाय भालू की मौत की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए है।
बालाघाट से समनापुर नेशनल राज्य मार्ग हैं । इस रोड किनारे भालू को आज मृत अवस्था में देखा गया। जिसके शरीर में चोट के निशान पाए गए। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है । वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे ने बताया कि वन विकास निगम के अंतर्गत धापेवाड़ा बीट में एक भालू के मृत होने की सूचना मिली थी । जो लगभग 4 से 5 वर्ष का है जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत हो गया। मौके पर वाहन से कुछ दूर तक भालू के घसीटाए जाने के निशान भी पाए गए हैं । फिलहाल में वन महकमा आवश्यक कार्रवाई में जूटे हुए थे।