Satpura Tiger Reserve में बाइसन का शिकार करते हुये बाघ कैमरे में कैद - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Satpura Tiger Reserve में बाइसन का शिकार करते हुये बाघ कैमरे में कैद

Sub Editor

Satpura Tiger Reserve में बाइसन का शिकार करते हुये बाघ कैमरे में कैद
whatsapp

सतपुडा टाइगर रिजर्व में आज एक युवा बाघ बाइसन गौर के बीच सुबह से शाम तक खींचतान चलती रही।बाघ ने सफलतापूर्वक गौर बाइसन को झुंड से अलग कर दिया।

गौर ने अपने बचाब के लिये सतपुडा टाइगर रिजर्व में पेड़ का इस्तेमाल किया।जबकि बाघ ने शिकार को पकड़ने के लिये घात लगाया।आखिरकार बाघ ने शाम को बाइसन का शिकार करने में सफल हो गया।

पर्यटक क्षेत्र में गश्त के दौरान फ्रंटलाइन स्टाफ ने इसे घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है।जो वीडियो हम खबर में आपको दिखा रहे है,उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बाघ बाइसन का शिकार करने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है,और बाइसन बाघ से बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है।इस वीडियो को एसटीआर ने अपने ट्यूटर एकाउंड पर अपलोड किया है।

Satpura Tiger Reserve wild life
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!