उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय प्रवास पर आज रीवा पहुंचें है। सीएम मौर्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा रीवा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की 29 की 29 और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटे जीतेंगे,370 सीटो में कमल का फूल खिलेगा और 400 से अधिक एन डी ए की जीत होगी। उन्हीं कहा की पुरा देश राम मय है मोदी मय है, कमल मय है, और विरोधी हताशा निराशा में डूबे हुए है।
कांग्रेस को देश ने नकार दिया है अभि 23 जीते है अब लोकसभा में 24 सीट जीतेंगे, उन्होनें राहुल गांधी को यात्रा को लेकर कहा की जहा जहा राहुल गांधी के पाव पड़े वहा बंटाधार हो गया और मध्य प्रदेश में जो थोड़ा बहुत बचा था अब वो भी चला जाएगा, उन्होंने कहा कि हम कहते थे की 100 प्रतिशत में 60 प्रतिशत वोट हमारा है 40 में बटवारा है लेकीन अब कहना पड़ रहा के 100 में 75 प्रतिशत वोट हमारा है 25 में बटवारा है और वो भी हमारा है क्योंकी हमने सबका साथ सबका विकास किया है इस बार कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे।