Murrah Breed of Buffalo : अक्सर आप सोचते होंगे कि कुछ ऐसा व्यवसाय चालू किया जाए जिसमें ज्यादा दौड़ भाग ना करनी पड़े और घर बैठे ही अच्छी इनकम होने लगे। यदि आप कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो एक आईडिया हम आपके लिए आज लेकर आए हैं आप मुर्रा नस्ल की भैंस को पाल सकते हैं। मुर्रा दस्त की भैंस आपको पर्याप्त देती है और आप इस महीना में आप शानदार इनकम करना चालू कर देंगे। और यदि आपने की हुई इनकम को बचत करके दूसरी और तीसरी भैंस खरीद ली तो तब तो मान लीजिए आप बहुत जल्द आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाएंगे।
मुराद नस्ल की भैंस देगी तगड़ा मुनाफा
बड़ा नस्ल की भैंस अधिक दूध देने के लिए फेमस है। बड़ा नस्ल की भैंस को अगर आप नेपाल लिया तो डग उत्पादन करके आप यकीन मानिए कम समय में ही आप लखपति बन जाएंगे। दूध देने वाली सबसे फेमस नस्ल के रूप में मुर्रा भैंस जानी जाती है।
कैसे करें मुर्रा नस्ल भैंस की पहचान
यदि आप मुर्रा भैंस लेने जा रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इस भैंस का रंग स्याह काला होता है। बात अगर सिंह करें तो इसकी सिंह जलेबी जैसी आकार की होती हैं यानी मुड़ी हुई सिंह मूरत नस्ल की भैंस की होती है। सिर्फ बाकी भैंसों की अपेक्षा आनुपातिक रूप से छोटा होता है। मुर्रा नस्ल की पूंछ लंबी होती है और इसका पिछला हिस्सा काफी अच्छा विकसित होता है। एक और खास पहचान जिससे आप आसानी से मुर्रा नस्ल की भैंस को पहचान जाएंगे। इस जस की भैंस के पूछ पर और सर पर सुनहरे रंग के बाल होते हैं।
20 से 30 लीटर दूध देती है मुर्रा भैंस
आपको बता दें कि अगर आपने मुर्रा भैंस का ली है तो आप मालामाल कम समय में हो जाएंगे क्योंकि बताया जाता है कि अगर आप इस भैंस की खाने-पीने का अच्छा ध्यान रखेंगे और इसे पोषक तत्वों से युक्त इसका भोजन कराएंगे तो यह आपको 20 से 30 लीटर दूध प्रतिदिन देती है। हरियाणा के किसानों की पहली पसंद मुर्रा भैंस की नस्ल मानी जाती है।