Shorts Videos WebStories search

Neemuch News : परीक्षा देने आए स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटा, 12 स्कुली बच्चे हुए घायल

Sub Editor

Neemuch News : परीक्षा देने आए स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटा, 12 स्कुली बच्चे हुए घायल
whatsapp

Neemuch News : स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटी खा गया। जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना नीमच जिले की बताई जा रही है।बताया जा रहा है जिसमें 9 बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हे उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया ।मिली जानकारी अनुसार खजुरी के समीप आँकली सोजावज गांव से लोडिंग टेंपो में शासकीय हाई स्कूल खजुरी में परीक्षा देने आए थे ।

परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो स्कूल से निकला और घाटी पर असंतुलित होकर अचानक पलटी खा गया जिसमे करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए।सभी घायलों को मौके पर मौजूद लोग खजुरी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया।

Neemuch News : परीक्षा देने आए स्कूली बच्चो से भरा लोडिंग टेंपो पलटा, 12 स्कुली बच्चे हुए घायल
Neemuch News Loading tempo full of school children who had come to appear for examination overturned 12 school children were injured

मनासा शासकीय अस्पताल में ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर और अस्पताल स्टाप बच्चो का उपचार कर रहा है। जिसमे 9 बच्चो को हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटे आई वही एक बालिका का पांव फैक्चर हो गया । फिलहाल सभी घायल स्कूली बच्चो का मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार जारी ही है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh MP News Neemuch News
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।