Designer Dulhan Payal : पायल की एक से बढ़कर एक डिजाइन मार्केट में फैशन की दुनिया में आ तो जाती है लेकिन क्या यह पायल की लेटेस्ट डिजाइन आप तक हम तक पहुंचती है यह एक अलग विषय है। वैसे हमारी कोशिश रहती है की मार्केट में जो भी डिजाइन नई उपलब्ध हो वह तत्काल हम आप तक पहुंचाएं। इसलिए हम हमेशा आर्टिकल के माध्यम से एक से बढ़कर एक फाइलों की डिजाइन आप तक लेकर आते हैं ताकि लेटेस्ट फैशन की सभी फाइल डिजाइन आपके पास हो और आप जब चाहे तब उसे अपने हिसाब से स्टाइल कर सके। आज हम आपके लिए डिजाइनर दुल्हन पायल के इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ लेटेस्ट और शानदार पायल डिजाइन लेकर आए हैं जो बहुत ही शानदार और परफेक्ट लुक में आपके लिए मौजूद है।
Jodhouri Meenakari Dulhan Payal With New Style
यह भी पढ़ें : Tranding gold jhumka: गोल्ड झुमका की ट्रेंडिंग डिजाईन मचल उठेगा आपका मन
फ्रेंड्स आपको पता है कि यह सृष्टि सीजन होने के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी है और कुछ ही दिनों के बाद में नवरात्रि की धूम गली-गली दिखाई देने वाली है। और इस सीजन में अगर आप किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने का प्लान कर रही है या फिर आप फेस्टिवल प्रोग्राम्स में परफेक्ट लुक पाने की लिए पायल की तलाश में है तो यह पायल डिजाइन आपके लिए बेहद शानदार साबित हो सकती है। चैत्र नवरात्र में हर पंडाल में गरबा का कार्यक्रम होता है इस दौरान आपको दुल्हन से भी ज्यादा सुंदर ब्राइडल लुक में गरबा और डांडिया करने के लिए यह पायल डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और सिलेक्टेड ऑप्शन हो सकती है।
Jodhpuri New Designer Silver Dulhan Payal With Drop Pattern New Style Meenakari
यह भी पढ़ें : Evil Eye Bracelet Design : ये ब्रेसलेट बचाएंगे आपको बुरी नजर से देंगे आपको स्टाइलिश लुक
यदि आप परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो इस जोधपुरी न्यू डिजाइनर सिल्वर दुल्हन पायल विद ड्रॉप पैटर्न न्यू स्टाइल मीनाकारी को ट्राई कर सकती हैं। पायल की सुंदरता इतनी ज्यादा है कि इसे देखने वाला मंत्र मुग्ध हो जाएगा। और आपके पैरों में जब यह पायल स्टाइल होगी तो इसमें लगे हुए ड्रॉप पैटर्न पर घुंघरू की मधुर ध्वनि सब का मन मोह लेगी। पायल की डिजाइन को आप इस चैत्र नवरात्र में गरबा के दौरान परफेक्ट लुक पाने के लिए स्टाइल कर सकती है। Designer Dulhan Payal
Semicircular Jodhpuri Meenakari New Designer Silver Payal Hip Hop Style
यह भी पढ़ें : Ear Cuff Earrings : खुद को देना है मॉर्डन लुक स्टाइल करें ईयर कफ़ डिजाइन
कुछ पायल की डिजाइन ऐसी होती है जिनके बारे में ना तो आपको बताने की जरूरत पड़ती है और ना ही उसकी खूबियां गिनाने की जरूरत पड़ती है। पायलों की ऐसी डिजाइन को आप देखते ही पसंद कर लेती हैं। ऐसी ही पायल के रूप में सेमी सर्कुलर जोधपुरी मीनाकारी न्यू डिजाइनर सिल्वर पायल हिप हॉप स्टाइल वाली है जिसे ऑन स्क्रीन इसकी डिमांड को बढ़ चुकी है। यह हर तरह के कार्यक्रम में आपको परफेक्ट लुक देने के लिए बहुत ही शानदार नया पायल डिजाइन है।
Image credit : Instagram