Ek Din Ka Collector : डिंडौरी में संविधान दिवस के अवसर पर समता के अधिकार की पहल करते हुए जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र रूद्र प्रताप झारिया को 1 Ek Din Ka Collector : बनने का आमंत्रण देते हुए छात्र को बहुमूल्य तोहफा दिया है । दरअसल शनिवार के दिन सुबह मॉडल स्कूल धनुवासागर सागर के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा के दौरान उनकी इच्छा जानी जिसमें नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रूद्र प्रताप झरिया ने कलेक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी जिस पर कलेक्टर ने उसकी इच्छा को पूरी करते हुए संविधान दिवस के अवसर पर 1 Ek Din Ka Collector : बनाए जाने का आश्वासन छात्र को उपस्थित अधिकारियों के बीच दिया ।
जानकारी अनुसार कलेक्टर ने छात्र को सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट आने का आमंत्रण भी दिया है।। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों में अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की ललक पैदा करना होगा इसके लिए छात्रों को और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना बहुत जरूरी है, जिससे छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के दरवाजों पर टॉपर विद्यार्थियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाए जिससे कक्षा में अध्यनरत अन्य छात्रों को भी अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपना नाम लगाने की भावना जागृत होगी। जिला कलेक्टर के सरल और सहज व्यवहार से जहां छात्र प्रभावित हुए वहीं छात्रों में शिक्षा अध्ययन को लेकर गजब का उत्साह भी देखा गया।