Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर  पर बनाएं ठंडाई - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर  पर बनाएं ठंडाई

Holi Special Thandai: होली के त्योहारों के साथ बनाये वृंदावन की फेमस ठंडाई, होली का त्यौहार तो बहुत रंगों का त्यौहार होता है जिसमें लोग रंगों के साथ घर को भी रंग-बिरंगे करके नए-नए पकवान नए-नए खाने खजाने के आइटम ...

Photo of author

Priyanka

Priyanka

Published on:

Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर  पर बनाएं ठंडाई

Holi Special Thandai: होली के त्योहारों के साथ बनाये वृंदावन की फेमस ठंडाई, होली का त्यौहार तो बहुत रंगों का त्यौहार होता है जिसमें लोग रंगों के साथ घर को भी रंग-बिरंगे करके नए-नए पकवान नए-नए खाने खजाने के आइटम तैयार करते हैं उसमें हमने आपको होली स्पेशल के लिए कुछ रेसिपी बता रहे हैं। जिसे आप पीकर  हो जाएंगे मस्त ।

Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर  पर बनाएं ठंडाई
Holi Special Thandai Make Thandai at home during the colorful festival

यह भी पढ़ें : Original Chandi ki Payal : असली चाँदी की पायल देगी स्टनिंग लुक

बनाने का तरीका

तो सबसे पहले आप दूध और केसर को एक धीमी फ्लेम पर गैस पर रख कर उबलने दे और एक चम्मच इलायची एक चम्मच सौंफ का पाउडर पांच काली मिर्च पीसकर डाल दें दो चम्मच खसखस तीन चम्मच केसर ऊपर दिखता हुआ एक चुटकी जायफल और अपने मनचाहा बादाम काजू शक्कर अपने स्वाद अनुसार ताकि शुगर फ्री लोग टेस्ट ले सके और जैसे ही दूध केसर उबल जाए उसे उतार ले उसमें कतली पीसा हुआ बादाम सब मिला हुआ ऊपर से थोड़ा-थोड़ा डाल दे और एक कुल्लड़ में रख कर आनंद ले ।

Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर  पर बनाएं ठंडाई
Holi Special Thandai Make Thandai at home during the colorful festival

यह भी पढ़ें : Modern Mangalsutra Design : स्पॉटलाइट अटेंशन पाने स्टायल करें ये मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाईन

यदि आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो आप होली  में जरूर ट्राई करें और अपने घर में तैयार करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।

Image credit : khabarilal desk

RNVLive

Priyanka

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।

error: NWSERVICES Content is protected !!