Shorts Videos WebStories search

60000 की रिश्वत लेते RI हुआ गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही

Content Writer

whatsapp

Lokayut Karywahi : जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। बिना रिश्वत यहां कोई काम नहीं होता, छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों चढोत्तरी चढ़ानी पड़ती है। जिले में हर वर्ग त्रस्त व परेशान है। किसान, हितग्राही, ठेकेदार, व्यापारी से लेकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भी अपने कामों को कराने रिश्वत की चढ़ोत्तरी चढ़ाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उमरिया में योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सरकारी व्यवस्था में शामिल लोग रिश्वत की काली कमाई से आलीशान महल बनाने में लगे हैं। लगातार हो रही लोकायुक्त की कार्रवाई से अब तक जिले में कई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के चेहरे बेकाव हो चुके हैं। मोटा वेतन लेने वाले कई अधिकारी अभी तक लोकायुक्त के चत्थे चढ़ चुके हैं। सरकार की योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी, हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ से लेकर प्रत्येक कामों का रेट तय कर दिया गया है। जमीनों के सीमांकन व नामांतरण के लिए पटवारियों का रिश्वत लेते पकड़ा जाना आम बात हो गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हैं।

विस्तृत जानकारी इस प्रकार

ट्रेप दिनाक 2/12/2022
नाम आवेदक-शेख करिमुल्ला उम्र 61 वर्ष पिता शेख सलामत
पता- ग्राम व पोस्ट चंदिया थाना व तहसील चंदिया जिला उमरियाव्यवसाय/ विभाग – सेवा निवृत ऑपरेटर कोल माईस एवं कृषक
आरोपी– श्री लालमणि प्रजापति उम्र 54 साशकीय आवास तहसील कॉलोनी चंदिया जिला उमरिया
पद – राजस्व निरीक्षक
ट्रेप दिनांक – 2.12.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 60,000
घटना स्थल – साशकीय आवास तहसील कॉलोनी चंदिया
कार्य का विवरण – आवेदक की बहू की जमीन का सीमांकन पश्चात एवं पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के एवज मै
ट्रेपकर्ता अधिकारी राजेश पाठक DSP
ट्रेप दल के सदस्य – श्री राजेश पाठक निरीक्षक. जिया उल हक व सुरेश साकेत मुकेश मिश्रा धर्मेन्द्र जायसवाल शिवेंद्र मिश्रा विजय, पवन 2 पांच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

MP News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।