Shorts Videos WebStories search

बेमौसम बारिस का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत  

Sub Editor

बेमौसम बारिस का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत  
whatsapp

अचानक बिगड़े मौसम के बीच हुई बारिश के दौरान एक 35 वर्षीय किसान युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। युवक खेत में अपनी फसल कटाई करा रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया है।परिजन उसे लेकर भितरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

बता दें कि इस समय फसलों की कटाई का समय चल रहा है और किसान खेतों में मौजूद है। शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली जिसके चलते कई जगह बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है तो वहीं ग्वालियर अंचल के जखवार गांव में शनिवार को भितरवार अनुविभाग के ग्राम जखवार का निवासी 35 वर्षीय युवक बृजेंद्र सिंह बघेल पुत्र विष्णु बघेल अपने खेतों पर गेहूं की फसल की कटाई कंबाइन मशीन से करवा रहा था। तभी अचानक बिगड़े मौसम के कारण बारिश शुरू हो गई और इस दौरान अचानक पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसने विजेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह से झुलस गए। वहीं आसपास से फसल कटाई के कार्य में लगे अन्य परिवारजन और गांव के लोग दौड़े तो तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरबार पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।

हादसे की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम देवकीनंदन सिंह के निर्देश पर तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेशचंद्र नागर, पटवारी बबलू हिंडोलिया आदि अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली और परिवार जनों को आश्वासन दिया की शासन द्वारा जो भी प्रावधान होगा उसके हिसाब से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं घटना की सूचना लगने के बाद करीबन डेढ़ से 2 घंटे विलंब पहुंची बैलगडा पुलिस ने घटना की औपचारिकता पूर्ण करते हुए  मृतक के शव का फिलहाल पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह बेलगढ़ा ग्राम पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र उर्फ बल्लू बघेल का चाचा है। जो गांव में खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उक्त घटना के बाद पूरे घर में मातम पसर गया है वहीं हर कोई घटना को लेकर गांव में स्तब्ध दिखाई दिया क्योंकि अचानक बिगड़े मौसम के बीच गिरी आकाशीय बिजली से यह घटना घटित हुई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।