25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Maruti Suzuki Recall: मारुति सुजुकी इंडिया की 5 कार मॉडल्स मे आई गड़बड़ी वापस मगाई गई 9125 करें,क्या आपके पास भी आया कॉल

Maruti Suzuki Recall: वैसे तो देश मे सबसे ज्यादा लोग मारुति पर भरोषा करते हैं यही कारण हैं की सड़क मे हर 5वीं कार मारुति सुजुकी इंडिया का कोई न कोई वारिएंट ही रहती हैं इसी विश्वास को कायम रखने ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Maruti Suzuki Recall: वैसे तो देश मे सबसे ज्यादा लोग मारुति पर भरोषा करते हैं यही कारण हैं की सड़क मे हर 5वीं कार मारुति सुजुकी इंडिया का कोई न कोई वारिएंट ही रहती हैं इसी विश्वास को कायम रखने के लिए मारुति सुजुकी इंडिया ने Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara  की 9125 कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया हैं,वाकायदा इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान दी है। बताया जा रहा हैं की इन कारों के  सामने वाली सीटों मे लगाए गए सीट बेल्ट मे कुछ गड़बड़ी हैं जिसके चलते अपने कस्टमर के हित मे फैसला लिया हैं

ग्राहक को नही देने होगे पैसे :

आपको बता दें मारुति सुजुकी ने कंपनी ने शेयर बाजारों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक जिन कारों को वापस मंगाया वे 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच बनी हैं। कंपनी के मुताबिक इनमें सामने की सीटों पर जो सीट बेल्ट लगे हुए हैं, उनमें गड़बड़ी का पता चला है। इस गड़बड़ी के चलते सीट बेल्ट के खुलने की भी आशंका है। ऐसे में कंपनी ने इन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है ताकि इसे सही किया जाए सके। इसके लिए कंपनी कोई पैसे नहीं लेगी और सभी कार खरीदारों से कंपनी के अधिकृत डीलरशिप संपर्क करेंगे।अपनी ब्रांड वैल्यू को बरकरार रखने के उदेश्य से कंपनी ने यह फैसला लिया है।

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!