Shorts Videos WebStories search

दो दिन से अस्पताल में मृत पड़े शव का विधायक ने किया अंतिम संस्कार

Sub Editor

दो दिन से अस्पताल में मृत पड़े शव का विधायक ने किया अंतिम संस्कार
whatsapp

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महावीर सुमन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई इस व्यक्ति का परिवार में कोई नहीं था और पिछले कई सालों से यह राजस्थान से श्योपुर आकर यहां काम करता था मृत्यु हो जाने के बाद जब 2 दिन तक इसके शव को लेने कोई नहीं आया तो सूचना मिलने पर विधायक बाबू लाल मीणा मौके पर पहुंचे और पहले विधायक ने अस्पताल प्रबंधन की फटकार लगाई और कहा कि 2 दिन से यह शव यहां पड़ा है और इसका अंतिम संस्कार भी नहीं कराया है तब विधायक ने एक एंबुलेंस बुलाई और फिर उसे एंबुलेंस में शव को रखकर मुक्तिधाम श्मशान घाट पहुंचे जहां विधि विधान से शव अंतिम संस्कार किया ।

दो दिन से अस्पताल में मृत पड़े शव का विधायक ने किया अंतिम संस्कार
MLA performs last rites of dead body lying in hospital for two days

हैरानी की बात यह रही की इलाज के दौरान महावीर सुमन की मौत हुई अस्पताल प्रबंधक यहां तक की सिविल सर्जन द्वारा उस शव को या तो अज्ञात में नगरपालिका को सूचना देनी थी या फिर उस अज्ञात शव की सूचना प्रशासनिक अमले को देने थी, लेकिन यह सब ना करते हुए सिर्फ पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो दिन से शवको रख रखा था जो की एक अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है , हालांकि विधायक ने सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई लेकिन फटकार एक सबक नहीं बल्कि ऐसे डॉक्टर और सिविल सर्जन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई प्रशासन को करना चाहिए ।

दो दिन से अस्पताल में मृत पड़े शव श्योपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!