25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Mandla News: काम में सुनाई नही देने जनसुनवाई में पीड़ित ने दिया आवेदन कलेक्टर ने तुरंत दिलाई मशीन

Mandla News : जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुये उनके समुचित निराकरण की पहल की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Mandla News : जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुये उनके समुचित निराकरण की पहल की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। हितग्राहियों को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलायें।  जनसुनवाई में 54 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। मांझीपुर बिछिया निवासी महिमा, मनीषा एवं ज्योति सैयाम के आवेदन पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उन्हें बाल आर्शिवाद, संबल आदि योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों तथा सामग्री प्रदाय करने वाले व्यक्तियों के भुगतान समय पर करें। भुगतान में विलंब होने की दशा में संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खजरी घुघरी के ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आवेदन पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में शिक्षक की पदस्थापना हो जाती है वहां से संबंधित विषय के अतिथि शिक्षक को कार्यमुक्त करें। जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, पात्रतापर्ची, पेंशन, उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग, बंटवारा आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।

दिलीप जैन को मौके पर दिए गए श्रवण यंत्र

जनसुनवाई में पिण्डरई निवासी दिलीप कुमार जैन ने श्रवण यंत्र दिलाने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। दिलीप जैन 45 प्रतिशत दिव्यांग हैं जिसे सुनाई नहीं देता था। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने पात्रता का परीक्षण कराते हुए मौके पर ही सामाजिक न्याय विभाग की ओर से 2 सेट श्रवण यंत्र प्रदान किए। श्रवण यंत्र पाकर दिलीप जैन बहुत खुश हैं। अब उसे सबकुछ सुनाई दे रहा है। श्रवण यंत्र लगाकर उसने कलेक्टर हर्षिका सिंह से बात की तथा समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

समय पर हो स्वत्वों का भुगतान

जनसुनवाई में सेवानिवृत भृत्य सत्यभान पटैल ने आवेदन देते हुए पेंशन, ग्रेज्युटी राशि, अवकाश नगदीकरण तथा एरीयर्स दिलाए जाने की मांग की। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में पात्रतानुसार भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके स्वत्वों का भुगतान समय पर करें। सेवानिवृत्ति दिनांक को ही पीपीओ आदि का वितरण करें। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को विभाग के तहत सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान संबंधी विस्तृत रिपोर्ट समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी प्रदाय करें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषि कार्य के लिए नहरों से पर्याप्त पानी प्रदाय करें। पानी की कमी के कारण कृषि कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी किसानों को समान रूप से पानी मिले। नहरों से अतिरिक्त पानी प्राप्त करने के लिए लगाए जाने वाले पंप, मोटर आदि को जब्त करने की कार्यवाही करें।

error: NWSERVICES Content is protected !!