- एक पुड़िया 400 से ₹500 में बेचता था युवक
- खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की पुलिस कर रही तलाश
- शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले बड़े
- तुकोगंज थाना क्षेत्र का है मामला
- तमाम अपराधी घटनाओं में मादक पदार्थ का अहम रोल
इंदौर में मादक पदार्थ की पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाले युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 13 ग्राम के करीबन मादक पदार्थ जप्त किया गया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 लाख से अधिक है पड़ा युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह खजराना क्षेत्र के रहने वाले एक बड़े तस्कर से यह मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिए लेकर आया था…।
पूरा मामले में जानकारी देते हुए तो गूगल थाना प्रभारी जितेंद्र यादव द्वारा बताया गया की 18 वर्ष की उम्र में ही मादक पदार्थ की तस्करी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि युवक द्वारा यह मादक पदार्थ खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक के व्यक्ति से खरीदा गया था और फिर उसके बाद इसे माधव पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों को 400 से ₹500 की कीमत में पुड़िया बनाकर बेचा जाता था जिससे युवक को काफी अच्छा मुनाफा हो जाता था इसी मुनाफा के चक्कर में मुद्दे की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है तो वही उसे डिमांड पर भी लिया गया है ताकि जिस व्यक्ति से वह या मादक पदार्थ लेकर आया था उसकी शिनाख्त के साथ ही जिस व्यक्ति से खरीदा था उसको भी पकड़ा जा सके.
बता दे शहर में युवाओं द्वारा मादक पदार्थ के सेवन के कारण ही भारी मात्रा में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं और यही एक अहम कारण है कि शहर में चोरी लूट डकैती जैसी वारदातें इन्हीं मादक पदार्थ के सेवन के चलते युवाओं द्वारा की जा रही है और तमाम अपराधों के पीछे भी मादक पदार्थ की कहानी सामने आती है….।