25.1bhopal

---Advertisement---

लालपुर में जमीन की खरीद-बिक्री में कूटरचना की शिकायत के बाद कलेक्टर उमरिया का बड़ा एक्शन मौके में होगी जाँच 

लालपुर में जमीन की खरीद फरोख्त में की गई कूटरचना के सम्बन्ध में 12 जून को मौके पर पहुचकर टीम करेगी जांच : ADM शिवगोविन्द मरकाम  मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्षियल डायवर्सन एवं ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

लालपुर में जमीन की खरीद-बिक्री में कूटरचना की शिकायत के बाद कलेक्टर उमरिया का बड़ा एक्शन मौके में होगी जाँच 
  • लालपुर में जमीन की खरीद फरोख्त में की गई कूटरचना के सम्बन्ध में 12 जून को मौके पर पहुचकर टीम करेगी जांच : ADM शिवगोविन्द मरकाम 
  • मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्षियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की शिकायत के संबंध में जांच 12 जून को होगी 
  • जांच टीम के समक्ष आपत्ति की जा सकेगी प्रस्तुत 

उमरिया की धरती में इन दिनों घोटालेबाजों की नजर लग गई है.आए दिन कोई न कोई घोटाले की खबर सुर्खियों में बनी ही रहती है.अभी राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में कूटरचना कर मुवावजा लेने की खबर सुर्खिया बटोर रही थी. तभी कलेक्टर उमरिया के इस आदेश ने उमरिया में हलचल मचा दी. 

सूत्र बताते हैं कि जिस मामले की शिकायत, शिकायतकर्ता के द्वारा की गई है,अगर इस मामले में चरणबद्ध तरीके से प्रॉपर जांच हो जाए तो कई तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारी भी इसकी जद में आ जाएंगे.बताया जाता है की प्रथम नोटिफिकेशन के पहले जमीन किसी और के नाम थी और दूसरे और तीसरे नोटिफिकेशन में जमीन किसी और के नाम हो गई.मामला यहीं नहीं रुकता उक्त जमीन का डायवर्सन करने के बाद जमीन को परिजनों के नाम पर भी कर दिया गया.ताकि एक मुआवजे की राशि बढाई जा सके.हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.लेकिन ऐसी कई जांच पूर्व में भी हो चुकी हैं जो किन्हीं कारणोंबस बेनतीजा रही हैं.

वही इस मामले की जानकरी देते हुए अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने बताया कि अनावेदक विनोद आहूजा एवं अन्य व्दारा ग्राम लालपुर तहसील बांधवगढ में राष्ट्रीय राजमार्ग 78 मे मुआवजा प्राप्त करने के उपरांत जमीन के खरीद एवं बिक्री व कमर्शियल डायवर्सन एवं अन्य कूटरचना की विभिन्न शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर व्दारा गठित जांच टीम 12 जून को सुबह 9 बजे जांच करेगी । मौके पर जांच टीम के समक्ष किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो अपना पक्ष जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। 

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!