25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

3 टुकड़ों में 2 राज्यों में मिला महिला का शव हुआ खुलासा आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार 

इंदौर जीआरपी पुलिस ने तीन हिस्सों में मिली महिला की लाश की हत्या का खुलासा किया  उज्जैन में रहने वाले कमलेश पटेल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया  आरोपी कमलेश की मुखबधिर पत्नी से हत्या का खुलासा हुआ है  खाने में ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

3 टुकड़ों में 2 राज्यों में मिला महिला का शव हुआ खुलासा आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार 
  • इंदौर जीआरपी पुलिस ने तीन हिस्सों में मिली महिला की लाश की हत्या का खुलासा किया 
  • उज्जैन में रहने वाले कमलेश पटेल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया 
  • आरोपी कमलेश की मुखबधिर पत्नी से हत्या का खुलासा हुआ है 
  • खाने में नशीली दवा मिलाकर महिला की हत्या की कमलेश ने 
  • जीआरपी पुलिस द्वारा पूरे मामले में किया गया खुलासा 
  • रतलाम की रहने वाली है महिला 
  • पति से विवाद होने के बाद घर से निकाल कर ट्रेन में बैठकर उज्जैन पहुंची थी 
  • मृतक महिला अन्य ट्रेन की तलाश में थी तभी कमलेश पहुंचा था महिला के पास 
  • आरोपी कमलेश महिला को अपने घर लेकर गया था 
  • खाने में नशीली दवा मिलाकर जोर जबरदस्ती कर रहा था 
  • महिला ने विरोध किया तो कमलेश  ने महिला पर हमला किया 
  • हत्या के बाद शव को बैग और थैले में भरकर दो ट्रेनों में रखा था 
  • और उसके बाद शिप्रा नदी में स्नान कर घर पर पहुंचा था 
  • आरोपी की पत्नी ने लाचारी के कारण किसी से बात नहीं कही थी

 

दो राज्यों की ट्रेन में तीन भागों में मिला महिला का शव

भारत के दो राज्यों की ट्रेन में तीन भागों में महिला का शव जीआरपी पुलिस द्वारा बरामद किया गया था एक काले बैग और ठेले में इंदौर जीआरपी पुलिस ने चौक को बरामद किया था तो वहीं महिला के हाथ पैर के अंग उत्तराखंड के ऋषिकेश की ट्रेन में बरामद हुए थे और हाथों पर लिखे हुए नाम के आधार पर पुलिस तलाश करते हुए रतलाम पहुंची थी इस अंधे क़त्ल का पुलिस में खुलासा करते हुए कमलेश नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Read Also :  Defence PSU कंपनी ने मार दिया बड़े ऑर्डर पर हाथ जर्मन कंपनी से मिला  451 करोड़ का ऑर्डर

पति से विवाद होने के बाद रतलाम से आ गई थी उज्जैन

इंदौर जीआरपी पुलिस ने महिला के तीन अलग-अलग हिस्सों में मिले शव अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए जीआरपी एसपी देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि इस अंधे कत्ल में जीआरपी पुलिस ने शानदार  भूमिका निभाई है और कमलेश पटेल जो की कैटरिंग का काम करता है उसे गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि रतलाम में पति से विवाद होने के बाद महिला ट्रेन में सवार होकर उज्जैन आई थी और यहां पर अकेली प्लेटफार्म पर बैठी थी कि तभी वहां पर कमलेश पटेल महिला के पास पहुंचा और बातचीत करते हुए महिला को अपने साथ घर पर ले गया और फिर वहां पर खाना खिलाने के बहाने महिला के खाने में नशे की दवा खिला दी जिसके कारण महिला कुछ हद तक बेहोश हो गई थी और फिर महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया लेकिन महिला ने इसका विरोध किया तो पास में ही पड़े एक वस्तु से महिला पर हमला कर दिया जिसके कारण महिला बेहोश हो गई थी और उसके बाद में कमलेश ने महिला का गला घोट दिया और बाजार से धारदार हथियार लिया और कई भागों में शरीर को काट दिया.

ऋषिकेश में मिले महिला के हाथ पैर 

तीन हिस्सों में महिला का दो ट्रेनों में रख दिया था जो कि जीआरपी पुलिस को 8 जून को मिला जबकि उत्तराखंड के ऋषिकेश में 9 जून को महिला का शव के अंग मिले थे ऋषिकेश में मिले हाथ पैर के हाथ में महिला का नाम लिखा हुआ था जिसके आधार पर पुलिस तलाश करती हुई रतलाम पहुंची और वहां से महिला की शिनाख्त तो हुई थी और फिर महिला के आखिरी लोकेशन उज्जैन में पाई गई वहां के सीसीटीवी खगने पर कमलेश की पहचान हुई.

मुखबधिर पत्नी के सामने किया था हत्या 

पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई पूरा घटनाक्रम में आरोपी कमलेश की पत्नी जो की मुखबधिर रहे उसके माध्यम से हत्या के और सबूत जुटाए गए और उसकी इस हत्याकांड की अहम कड़ी बनाया गया है हत्याकांड की घटना में कुलसी में मुखबधिर संस्था से जुड़े लोगों का भी सहारा लिया गया पकड़े कमलेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है और उज्जैन में हुए पिछले सिंहस्थ मैं घूमने के लिए उज्जैन आया था और यहीं पर रहने लगा और कैटरिंग का काम कर रोजी-रोटी कमाने लगा था लेकिन उसके मन में इस तरह का करते क्यों आया यह भी अभी पूछताछ में खुलासा होगा लेकिन बताया जाता है कि वह उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर ही घूमता रहता है लेकिन जीआरपी पुलिस ने 17 दिनों के अंदर ही पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

Read Also : Saree design for girls: सावन 2024 में यह परफेक्ट साड़ी डिजाइन मचा देंगे धूम

error: NWSERVICES Content is protected !!